डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में ग्रीष्म शिविर के तीसरे दिन संगीत और योग में नन्हे-मुन्हो ने दिखाया अपना अनोखा हुनर

0
281
डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में ग्रीष्म शिविर के तीसरे दिन संगीत और योग में नन्हे-मुन्हो ने दिखाया अपना अनोखा हुनर
डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में ग्रीष्म शिविर के तीसरे दिन संगीत और योग में नन्हे-मुन्हो ने दिखाया अपना अनोखा हुनर
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में ग्रीष्म शिविर के तीसरे दिन सुबह-सुबह विद्यार्थियों को योग मुद्रा में तल्लीन देख कर मन को असीम सुख प्राप्त हुआ कि बच्चे सही दिशा की ओर जा रहे हैं, क्योंकि ‘जीवन का पहला सुख निरोगी काया है।’ नन्हे मुन्नो की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को देखकर ऐसा लगा कि वे अपने अचूक लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं। शारीरिक विभाग के अध्यापक विद्यार्थियों को अलग-अलग योग आसनों के द्वारा उन्हें स्वास्थ्य की महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे थे। संगीत जीवन की वह विद्या है, जो व्यक्ति को निराशा के गर्त से निकालकर असीम शांति प्रदान करती है।

 

 

डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में ग्रीष्म शिविर के तीसरे दिन संगीत और योग में नन्हे-मुन्हो ने दिखाया अपना अनोखा हुनर
डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में ग्रीष्म शिविर के तीसरे दिन संगीत और योग में नन्हे-मुन्हो ने दिखाया अपना अनोखा हुनर

सात सुरों का ज्ञान देते हुए उन्हें सुरों में खोना सिखाया

संगीत विभाग के अध्यापक ने नन्हे मुन्हों को सात सुरों का ज्ञान देते हुए उन्हें सुरों में खोना सिखाया। नन्हे मुन्नो को सात सुरों का आनंद लेते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे स्वर्ग धरती पर अवतरित हो गया हो। विद्यालय के निदेशक  रोशन लाल सैनी, प्राचार्य मधुप पराशर व मीरा मारवाह द्वारा नन्हे मुन्नों के अनोखे हुनर को देखकर उनका मन प्रसन्नता से खिल उठा और उन्होंने नन्हे-मुन्हो को दिल से आशीर्वाद दिया कि वे जीवन में हमेशा इसी तरह हँसते मुस्कुराते हुए जीवन पथ पर आगे बढ़ते हुए अपनी मंजिल को प्राप्त करें।