Dr. MKK Arya Model School में अंग्रेजी विषय पर कविता वाचन क्रियाकलाप का आयोजन

0
304
Dr. MKK Arya Model School
Aaj Samaj (आज समाज),Dr. MKK Arya Model School, पानीपत : डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में बुधवार को कक्षा छठी से आठवीं के छात्रों ने अंग्रेजी में निम्न विषयों पर कक्षा छठी के छात्रों ने शिक्षा के बिना बच्चों का जीवन व्यर्थ है जैसे पक्षी बिना पंखों के, देश भक्ति बिना स्वतंत्रता अधूरी है, यदि प्रकृति के बीच बिताया जाए जीवन आनंदमय है’, मित्र हमारे उदासी का इलाज है। तथा कक्षा सातवीं और आठवीं के छात्रों के विषय इस प्रकार है-” जिस आनंद का हम सब से कम अनुभव करते हैं, वह हमें अत्यधिक आनंद देता है, सभी आशाओं को खोना स्वतंत्रता कैसे हो सकती है? आदि विषयों पर अपनी कविताओं की प्रस्तुति दी गई और सभी बच्चों ने अपनी स्वरचित कविताओं का वाचन किया।  जिसने सभी को भाव – विभोर कर दिया। छात्रों ने विभिन्न विचारों के माध्यम से वहां उपस्थित सभी का मन मोह लिया। सभी विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में बारी-बारी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मंच का संचालन विद्यार्थियों के द्वारा किया गया। इस क्रियाकलाप का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है। इस क्रियाकलाप में छात्र एवं छात्राओं ने बहुत ही तन्मयता व मर्मज्ञता से भावों की अभिव्यक्ति की तथा प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

विद्यार्थियों ने कविताएं प्रस्तुत की

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, विद्यालय की शैक्षणिक सलाहकार मंजू सेतिया और भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और कविता वाचन के विभिन्न तरीकों के बारे में समझाया तथा उन्हें और बेहतर करने के तरीके बताएं कि कविता वाचन वह विधा है, जिसमें किसी विषय का धाराप्रवाह रूप में विवरण किया जाता है। इसकी बुनियादी बातें – अपने विषय का चयन तथा एक अच्छे  संदेश पर आधारित है। कविता के भावपूर्ण सस्वर वाचन से विद्यार्थियों में रचनात्मक तथा आत्मविश्वास की वृद्धि होती है। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी अपनी कविताएं प्रस्तुत की तथा उन में विद्यार्थियों की प्रतिभा को बढ़ाने के लिए प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान दिया गया। कार्यक्रम के बाद लंगर लगाया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ-चढ़ कर भाग लिया। स्कूल प्रधानाचार्या रेखा बजाज व उप- प्रधानाचार्या  बॉबी सिंह ने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी का अभिवादन किया।

Connect With Us: Twitter Facebook