Dr. MKK Arya Model School में वीर बाल दिवस पर आधारित विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन

0
199
Dr. MKK Arya Model School

Aaj Samaj (आज समाज),Dr. MKK Arya Model School, पानीपत :  डॉक्टर एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में वीर बाल दिवस मनाया गया। सिखों के दशम गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों को सम्मान देने के लिए वीर बाल दिवस मनाया जाता है। हर साल 26 दिसंबर के दिन को वीर बाल दिवस के रूप में मनाते हैं। इस दिन को उनकी वीरता और बलिदान के रूप में याद किया जाता है। बाल दिवस खालसा के चार साहिबजादों के बलिदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। अंतिम सिख गुरु गोबिंद सिंह के छोटे साहिबजादों ने अपनी आस्था की रक्षा करते हुए अपने प्राण बलिदान कर दिए थे। यह जानने का भी दिन है कि कैसे उनकी निर्मम हत्या की गई। खासकर जोरावर और फतेह सिंह की।

 

बच्चों ने भाषण तथा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए

सरसा नदी के तट पर एक लड़ाई के दौरान दोनों साहिबजादे को मुगल सेना ने बंदी बना लिया था। इस्लाम धर्म कबूल नहीं करने पर उन्हें क्रमशः 8 और 5 साल की उम्र में कथित तौर पर जिंदा दफन कर दिया गया था। इस दिवस के अवसर पर कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों ने भाषण तथा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसमें छात्रों  ने अंग्रेजी तथा हिंदी की कविता वाचन द्वारा सभी को भाव-विभोर कर दिया। विद्यार्थी द्वारा विभिन्न प्रकार के रचनात्मक पत्र व चित्रकारी कर उनके इस बलिदान को श्रद्धेय नमन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया तथा भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह ने कहा कि इसको मनाने का महत्व है कि छोटे बच्चों को साहिबजादों के अनुकरणीय साहस की कहानी द्वारा शिक्षित किया जाता है, साथ ही बच्चों में अदम्य साहस का संचार होता है।