Dr. MKK Arya Model School में ‘ध्वनि विज्ञान’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन

0
225
Dr. MKK Arya Model School
Aaj Samaj (आज समाज),Dr. MKK Arya Model School, पानीपत : डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में ‘ध्वनि विज्ञान’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में  ‘ध्वनि विज्ञान’ सलाहकार मार्यन वैसोहा मुख्य अतिथि के रूप में थी। मार्यन वैसोहा ने शिक्षकों को बताया कि ध्वनि विज्ञान भाषाविज्ञान की वह शाखा है जिसके अंतर्गत मानव द्वारा बोली जाने वाली ध्वनियों का अध्ययन किया जाता है। यह बोली जाने वाली ध्वनियों के भौतिक गुण, उनके शारीरिक उत्पादन, श्रवण ग्रहण और तंत्रिका-शारीरिक बोध की प्रक्रियाओं से संबंधित है। उन्होंने अक्षर ध्वनियों को सीखना, अक्षरों का निर्माण सीखना, सम्मिश्रण करना, शब्दों में ध्वनियों की पहचान करना
बच्चों के अनुकूल तरीके से ध्वन्यात्मकता सिखाने और सीखने में प्रौद्योगिकी का उपयोग आदि ध्वन्यात्मक चरणों के बारे में बताया। कार्यशाला में सही ध्वन्यात्मकता के उपयोग, अक्षरों के सम्मिश्रण और विभाजन पर चर्चा हुई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया, विद्यालय की भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह ने कहा कि शिक्षकों के लिए ध्वनिविज्ञान बहुत सहायक है। भाषा के शुद्ध उच्चारण और लेखन के लिए ध्वनि का इंद्रियों पर गहरा प्रभाव पड़ता है। इसके द्वारा प्रत्येक भाषा की मूल ध्वनियों का ज्ञान होता है जिससे कि ध्वनियों का उच्चारण कृतज्ञता से सीखें  और सिखाएं, अपने को सक्षम बनाएं और एक शिक्षक के रूप में अपनी भाषायी कला का विकास करें। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति भेंट दिया गया।