डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों का अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता ओलंपियाड में बेहतरीन प्रदर्शन

0
453
डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों का अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता ओलंपियाड में बेहतरीन प्रदर्शन
डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों का अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता ओलंपियाड में बेहतरीन प्रदर्शन
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। जनवरी 2022 को इंडियन टैलेंट ओलंपियाड भारत में कक्षा 1 से 10 वीं तक के छात्रों के लिए बहुत बड़े पैमाने पर आयोजित की गई। इंडियन टैलेंट ओलंपियाड एक ऐसा मंच है जो छात्रों को अपनी प्रतिभा को सही रास्ता दिखाने में मदद करता है। यह ओलंपियाड एक शैक्षिक संगठन है, जिसमें छात्रों की प्रतिभा को पहचानने और उनके उद्देश्य तक पहुंचाने का यह एक सर्वोत्तम माध्यम है। गत वर्षो में इस संगठन ने देश की युवा पीढ़ी को विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर की उचित समझ का प्रसार करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहा।

 

डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों का अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता ओलंपियाड में बेहतरीन प्रदर्शन
डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों का अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता ओलंपियाड में बेहतरीन प्रदर्शन

विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर एवं कांस्य पदक देकर सम्मानित किया

आरोन देबनाथ ने गणित में गोल्ड, विज्ञान व अंग्रेजी में कांस्य पदक जीता। पुण्यम जैन ने गणित में सिल्वर व दिविज ने अंग्रेजी में कांस्य पदक जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय के निदेशक रोशन लाल सैनी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें अपने उज्जवल भविष्य के लिए अनथक परिश्रम करना चाहिए ताकि भविष्य में वे राष्ट्र के सक्षम निर्माता बन सके। विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप पराशर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया एवं मीरा मारवाह ने नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर एवं कांस्य पदक देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्राचार्य ने तालियों की गूंज के बीच  विद्यार्थियों  का उत्साह बढ़ाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

ये भी पढ़ें :  महिला सशक्तिकरण, नई शिक्षा नीति नामक शीर्षक पर क्लास रूम एक्टिविटी आयोजित

ये भी पढ़ें :  रांहो नगर कौंसिल में काम कर रहे सफाई मजदूरों की यूनियन अलग से बनेगी: सरदारी लाल

ये भी पढ़ें :  साढ़े चार माह में 28 झपटमारी, सेक्टरों में छह वारदात हुई 

Connect With Us : Twitter Facebook