Dr Manmohan Last Rites: एआईसीसी हेडक्वार्टर में पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने वालों की लंबी लाइन

0
232
Dr ManmohanLast Rites: एआईसीसी हेडक्वार्टर में पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने वालों की लंबी लाइन
Dr ManmohanLast Rites: एआईसीसी हेडक्वार्टर में पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने वालों की लंबी लाइन
  • राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार : गृह मंत्रालय
  • वीआईपी/वीवीआईपी और विदेशी गणमान्य पहुंचेंगे निगम बोध घाट
  • अंत्येष्टि निगम बोध घाट पर करने को लेकर कांग्रेस केंद्र से नाराज

Dr Manmohan Singh Funeral Updates, (आज समाज), नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन के पार्थिव शरीर को उनके आवास से कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड लाया गया है और एआईसीसी हेडक्वार्टर के कॉन्फ्रेंस हॉल में  पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने वालों की लंबी लाइन लगी है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य पार्टी नेता व कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Manmohan Singh Death LIVE: पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम मोदी, शाह, नड्डा

अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर

डॉक्टर मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर होगा। गृह मंत्रालय ने कहा है कि डॉक्टर मनमोहन का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। अंतिम संस्कार का समय 11 बजकर 45 मिनट रखा गया है। कई वीआईपी/वीवीआईपी और विदेशी गणमान्यों के अलावा आम लोग भी निगम बोध घाट पर पहुंचेंगे, जिसके चलते, दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पूर्व पीएम की अंत्येष्टि निगम बोध घाट पर करने को लेकर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है। उधर केंद्र सरकार ने कहा है कि डॉक्टर मनमोहन के स्मारक के लिए उचित जगह तय करने में समय लगेगा।

ये भी पढ़ें : Manmohan Singh: मनमोहन के प्रोत्साहन के बिना मुश्किल थी आर्थिक रफ्तार को धार

सबसे पहले सोनिया व खरगे ने डॉक्टर मनमोहन को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी सांसद प्रियंका गांधी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री डीके शिवा कुमार व कांग्रेस नेता अजय माकन ने तिरंगे में लिपटे पूर्व प्रधानमंत्री के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम व पार्टी के प्रमुख नेता सुशील शिंदे ने भी श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़ें : Manmohan Singh Last Rites: घर से कांग्रेस मुख्यालय लाया गया पार्थिव शरीर, निगम बोध घाट पर होगा अंतिम संस्कार