Aaj Samaj (आज समाज),Dr. Manish Yadav,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) को क्वालीफाई करने, एक चौथाई युवाओं को बुलाने व युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष यादव के नेतृत्व में गत दिवस शनिवार को रोहतक स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव किया गया जिसमें यूथ विंग सीवाईएसएस और एजुकेशन विंग के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए । भाजपा प्रदेश कार्यालय रोहतक पहुंचने से रोकने के दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और टकराव भी हुआ । प्रदर्शन का नेतृत्व हरियाणा युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष यादव ने किया जबकि उनके साथ यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियदर्शनी सिंह, यूथ विंग प्रदेश सचिव मोना शिवाच, सीवाईएसएस प्रदेश अध्यक्ष आयुष खटकड़ विशेष रूप से शामिल हुए।
प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में सभी आप कार्यकर्ता मानसरोवर पार्क से इकट्ठे होकर बीजेपी सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए भाजपा प्रदेश कार्यालय रोहतक की ओर कूच करने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोका। आप कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ अच्छी खासी नोकझोंक हुई और वे पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए गए बैरिकेड पर चढ़ गए । बीजेपी प्रदेश कार्यालय के सामने आकर उन्होंने सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की और तहसीलदार के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मांग पत्र भेजा।
यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मनीष यादव ने कहा कि यह बीजेपी सरकार को आखिरी चेतावनी है। प्रदेश के 25 लाख युवा बेरोजगार भटक रहे हैं और 1.82 लाख पद खाली पड़े हुए हैं। सरकार को चाहिए कि पहले इन सभी पदों पर बेरोजगारों की नियुक्ति करें । उन्होंने कहा कि सरकार सभी सीईटी पास उम्मीदवारों को मौका दे।
आगे बोलते हुए कहा कि 3.59 लाख सीईटी क्वालीफाईड हैं मगर खट्टर सरकार 32000 पदों पर केवल 4 गुना को ही बुलाना चाहती है । उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड व भैंस के लोन को रोजगार में शामिल करके आंकड़ा बताया। कहा कि इस बार बात से स्पष्ट है कि सरकार युवाओं के जीवन से खिलवाड़ कर रही है और उन्हें रोजगार नहीं देना चाहती।
अंत में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी। अगर खट्टर सरकार ने सीईटी को क्वालीफाई और युवाओं को रोजगार नहीं दिया जो आप पार्टी पूरे प्रदेश के युवाओं को साथ लेकर एक बड़ा आंदोलन करेगी।
यह भी पढ़ें : Education Minister Kanwarpal Gurjar : दोनों समाज के संबंध पुराने,बातचीत से करें निकालें समाधान : शिक्षा मंत्री
यह भी पढ़ें : Emerald Head Conference : भाजपा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में गिनाई सरकार की 9 साल की उपलब्धियां