Aaj Samaj (आज समाज), Dr. Manish Sharma, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला के गांव दोस्तपुर की घाटी स्थित काली माता के मंदिर में शनिवार को माता का भंडारा आयोजित किया गया। यह भंडारा गांव दोस्तपुर, भेडंटी, अलीपुर, दौखेरा एवं गंगूताना के ग्रामीणों की ओर से आयोजित किया गया ।

इस मौके पर ग्रामीणों ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं जेजेपी के जिला प्रधान डॉ. मनीष शर्मा का पगड़ी पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया, जबकि मंदिर के महंत देवेंद्र भारती और अशोक गुरुजी ने जिलाध्यक्ष को आशीर्वाद दिया। यह जानकारी देते हुए जेजेपी के जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि इस मौके पर डॉ. मनीष शर्मा ने अपने कोष से 11 हजार रुपये दानस्वरूप मंदिर में भेंट किए तथा उनकी मांग पर मंदिर की लगभग 500 मीटर लंबी सड़क बनवाने की घोषणा की।

इस मौके पर डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि धर्म-कर्म करना बड़े पुण्य का कार्य है तथा इससे समाज में प्रेम एवं भाईचारे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि काली मां भी देवी मां का एक रूप है तथा इनके आशीर्वाद में बड़ी शक्ति होती है। आज आसपास के पांचों गांवों के श्रद्धालुओं ने यह धार्मिक आयोजन करके बड़ा सराहनीय कार्य किया है और वह ग्रामीणों की मदद को सदैव तत्पर रहेंगे।

इस मौके पर वरिष्ठ नेता धर्मबीर यादव, हरफूल नांगल दर्गू, जिलेसिंह गंगूताना, दौखेरा के पूर्व सरपंच ओमप्रकाश, गंगूताना के सरपंच देशराज, जजपा एससी सैल के जिला संयोजक महेंद्र खन्ना, चरणसिंह, मनोज व श्रीकृष्ण यादव अलीपुर आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : All India Education Conference : हकेवि में हुआ अखिल भारतीय शिक्षा समागम का सीधा प्रसारण

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : नारनौल में बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े 10 लाख रुपए की लूट

Connect With Us: Twitter Facebook