- नांगल चौधरी की जाट धर्मशाला में रविवार प्रात: आयोजित की गई जननायक जनता पार्टी की हलका स्तरीय मीटिंग
Aaj Samaj (आज समाज), Dr. Manish Sharma,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: जननायक जनता पार्टी की नांगल चौधरी हलके की मीटिंग रविवार प्रात: 11 बजे जाट धर्मशाला में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जेजेपी के हलका प्रधान बिरेंद्र बनिहाड़ी ने की। इस मीटिंग में जिला प्रधान डा. मनीष शर्मा मुख्य वक्ता थे। यह जानकारी देते हुए पार्टी के जिला प्रवक्ता ने बताया कि इस मीटिंग में हलका स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया गया।
जिला प्रधान डा. मनीष शर्मा ने कहा कि पार्टी मिशन-2024 को लक्ष्य बनाकर कार्य कर रही है तथा अब धीरे-धीरे करके चुनावों का समय भी नजदीक आता जा रहा है। इसलिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता मिलकर ग्राउंड स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करें तथा घर-घर चूल्हे तक जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार ने अनेक विकास एवं जनकल्याण के कार्य किए हैं तथा पिछले सालों में लोगों को इनका भारी लाभ मिला है और जिन लोगों को अब भी मदद की जरूरत है, उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलते हुए पार्टी से सभी वर्गों को जोड़ने का प्रयास करेंगे।
किसान, कर्मचारी, मजदूर, व्यापारी आदि सभी छत्तीस बिरदारी के लोगों के बीच जाकर पार्टी की पैठ बनाएं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आज हलका प्रधान बिरेंद्र बनिहाड़ी ने पार्टी के रूठे हुए कार्यकर्ताओं को फिर से पार्टी से जोड़ा है, इससे प्रेरणा लेकर अन्य रूठों को भी मनाने तथा पार्टी से जोड़ने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि युवाओं में सबसे ज्यादा ऊर्जा होती है तथा उन्हें अधिक से अधिक अपने साथ जोड़ें। पार्टी की नीति बूथ स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करने की है तथा प्रत्येक बूथ पर एक-एक यौद्धा एवं एक-एक सखी जोड़ने का प्रयास करें। जब हम बूथ स्तर पर मजबूत होंगे तो मिशन-2024 को हासिल करने से हमें कोई नहीं रोक पाएगा।
हलका प्रधान बिरेंद्र बनिहाड़ी ने कहा कि पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने तथा मिशन-2024 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए वह अपनी तरफ से जी-तोड़ मेहनत का प्रयास करेंगे तथा पार्टी से नए युवा एवं ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अनुभवी एवं रूठे हुए कार्यकर्ताओं को मनाकर फिर से पार्टी में लाकर एक धागे में पिरोने का प्रयास कर रहे हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने मौजूद पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही वह हलका स्तर पर संगठन का विस्तार कर देंगे तथा संगठन में पार्टी के मजबूत एवं वफादार साथियों को जोड़ने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ नेताओं सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Dera Sacha Sauda Kaithal : डेरा सच्चा सौदा कैथल ब्लॉक के जिम्मेवारों ने 15 दिनों से लापता बुजुर्ग को परिवार से मिलाया
यह भी पढ़ें : Om Prakash Dhankar : लोगों के काम करवाकर जनता का दिल जीतें पन्ना प्रमुख: ओम प्रकाश धनखड़
Connect With Us: Twitter Facebook