Dr. Mangal Sen : योजनाओं का निष्पक्ष लाभ देने के उद्देश्य से सरकार ने शुरू किए हैं विभिन्न पोर्टल

0
268
प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधित करते नगराधीश डा. मंगल सेन।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधित करते नगराधीश डा. मंगल सेन।
  • अध्यापक स्कूल, कॉलेज व आईटीआई छात्रगण को आज दिया जाएगा प्रशिक्षण

Aaj Samaj (आज समाज),Dr. Mangal Sen, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
लोगों को बिना किसी परेशानी के सरकार की योजनाओं का निष्पक्ष लाभ मिले, इसी उद्देश्य से सरकार ने विभिन्न पोर्टल शुरू किए हैं। सभी को इन पोर्टलों के बारे में सही जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह बात आज नगराधीश डा. मंगल सेन ने नारनौल सभागार में 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे दिन जनप्रतिनिधि, प्रतिष्ठित नागरिक, सभी विभागाध्यक्ष व सरकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कही।

डिप्टी सिस्टम एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विनोद ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में सुशासन की स्थापना के लिए आम जनता के लिए नागरिक सेवाओं को ऑनलाइन शुरू करवाया है ताकि लोगों का समय पर काम हो सके। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सेवाओं के शुरू होने के बाद हर जिला में आसानी से लोगों के सरकारी दस्तावेज बना रहे हैं । सरकार ने करीब 600 जनसेवाएं ऑनलाइन कर दी हैं और जल्द ही सरकार का जन सहायक एप आने वाला है जिस पर सभी विभागों की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।

उन्होंने बताया कि 4 नवंबर को अध्यापक स्कूल, कॉलेज व आईटीआई का मुखिया या कोई एक प्रतिनिधि व छात्रगण को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित पोर्टल के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : Central University of Haryana : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में राजभाषा नीति एवं क्रियान्वयन पर कार्यशाला आयोजित

यह भी पढ़ें : Rotary Club Banga आस्था 50 लोगों को बांटे कंबल

यह भी पढ़ें : Antyodaya Mahasammelan Karnal : करनाल पहुंचने पर गृह मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत