Aaj Samaj (आज समाज), Dr. M.K.K Arya Model School,पानीपत: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित जेईई मेन 2024 की परीक्षा में डॉक्टर एम. के . के आर्य मॉडल स्कूल के पांच विद्यार्थियों ने अपने श्रेष्ठ बुद्धिमत्ता व अथक परिश्रम तथा कार्य कुशलता के बल पर इस साल परीक्षा में अच्छे परसेंटेज लेकर अपने विद्यालय का ही नहीं बल्कि अपने जिले का भी नाम रोशन कर दिया है। मेधावी छात्रों को विद्यालय प्रशासन और प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी मेधावी छात्रों ने अपनी खुशी और अनुभव व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि उन्हें विद्यालय प्रशासन, प्रधानाचार्य, अध्यापकों व उनके माता-पिता के मार्गदर्शन से ही प्राप्त हुई है। इस सफलता को प्राप्त करने के लिए उन्होंने अपने पाठ्यक्रम को गंभीरता से नहीं बल्कि निष्ठावान बनकर ग्रहण किया है। जेईई मेन में विद्यालय की गरिमा सिदाना (99.498) शशांक (94.399) मयंक ढींगड़ा (94.112) प्रशांत धोंचक (93.512) वंश धमीजा ने (83.373) परसेंटेज प्राप्त किया।
इन विद्यार्थियों ने छात्रों को प्रेरणा देते हुए कहा कि अच्छा छात्र अपनी निश्चित दिनचर्या बनाता है और उसका कठोरता से पालन करता है। वह अपनी पढ़ाई, खेल-कूद, व्यायाम, मनोरंजन तथा अन्य गतिविधियों में तालमेल बैठाता है। अच्छा छात्र विसंगतियों से दूर रहता है। उच्च विचार मन में धारण करता है। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर ने कहा कि हमारे विद्यालय के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि विद्यालय के इन होनहार छात्रों ने अपने अथक परिश्रम और गुरुओं के कुशल मार्गदर्शन से इस लक्ष्य को प्राप्त किया है । यदि प्रत्येक विद्यार्थी अपने लक्ष्य को निर्धारित कर परिश्रम को साध्य बनाकर निरंतर क्रियाशील रहेंगे तभी वह अपने जीवन में मुश्किल से मुश्किल परीक्षा को बहुत ही सरलता व सहजता से उत्तीर्ण कर लेंगे। एक उन्नत राष्ट्र का निर्माण परिश्रमी स्वावलंबी पीढ़ी द्वारा ही किया जाता है। उन्होंने विद्यालय के होनहार छात्रों को बधाई दी व उत्साहवर्धन किया l विद्यार्थियों के सफल व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।