अनुरेखा लांबरा, पानीपत:
डॉ.एम.के.के. आर्य मॉडल स्कूल में साइबर क्राइम से संबंधित साइबर राहगीरी पर एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री प्रदीप एस.एच.ओ, (मॉडल टाउन) थे l
छात्र-छात्राओं को अपराध के प्रति जागरूक
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मधुप परासर, प्रशासनिक अधिकारी श्री दीपक गिरधर ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट किए l इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपराध के प्रति जागरूक कराने हेतु किया गया l इस जागरूकता कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य श्रीमती जसमीत के द्वारा किया गया l अपराध के विषय में विद्यालय की हेड गर्ल ओझल ने ज्ञानवर्धक भाषण देते हुए कहा कि साइबर अपराध एक ऐसा अपराध है जिसमें कंप्यूटर और नेटवर्क शामिल है। किसी भी कंप्यूटर का अपराधिक स्थान पर मिलना या कंप्यूटर से कोई अपराध करना कंप्यूटर अपराध कहलाता है। कंप्यूटर अपराध में नेटवर्क शामिल नहीं होता है। किसी की भी निजी जानकारी को प्राप्त करना और उसका गलत इस्तेमाल करना ही साइबर क्राइम कहलाता है l
चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
विद्यालय की श्रीमती नीलम महला द्वारा साइबर क्राइम पर ज्ञानवर्धक तथा सजग चलचित्र भी दिखाया गया l इसके पश्चात विद्यालय के कराटे के प्रशिक्षक श्री मुकेश तथा प्रशिक्षित विद्यार्थियों द्वारा नागरिक सुरक्षा के विभिन्न तरीकों का प्रदर्शन किया गया l विद्यार्थियों द्वारा विषय से संबंधित एक जागरूकता रैली भी निकाली गई इसके साथ ही साथ नारा लेखन तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l इस विषय पर एस.एच.ओ. महोदय ने बताया कि कंप्यूटर अपराध भी कई प्रकार से किये जाते है जैसे कि जानकारी चोरी करना, जानकारी मिटाना, जानकारी में फेर बदल करना, किसी की जानकारी को किसी और को देना या कंप्यूटर के भागों को चोरी करना या नष्ट करना। साइबर अपराध भी कई प्रकार के है जैसे कि स्पैम ईमेल, हैकिंग, फिशिंग, वायरस को डालना, किसी की जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त करना या किसी पर हर वक़्त नज़र रखना इत्यादि l
विद्यालय के निदेशक श्री रोशन लाल सैनी, श्री प्रधानाचार्य मधुप परासर, शैक्षिक सलाहकार श्रीमती मंजू सेतिया व सुश्री मीरा मारवाह जी ने कहा कि आजकल के समाज में जहाँ इंटरनेट और मोबाइल ने बच्चों और युवाओं का सृजनात्मक विकास किया है वहीं पर इस क्षेत्र में अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी हुई हैं l इंटरनेट का प्रयोग करते हुए, लापरवाही बरतते हुए या फिर मौज-मस्ती के साथ चित्रों को देखते हुए उन्हें इस क्षेत्र में होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक करने तथा इसका शिकार होने से बचने के उपाय को बताते हैं l
ये भी पढ़ें : आंगनबाड़ी केंद्र में लघु नाटिका प्रस्तुत कर जल संरक्षण के लिए किया जागरूक
ये भी पढ़ें : बैंड बाजों द्वारा गणेश जी की निकाली शोभायात्रा
ये भी पढ़ें : भारत किस तरह बने विश्वगुरु, इस पर हुआ मंथन
ये भी पढ़ें : छात्राओं ने किया बस चलने पर इनसो नेताओ का धन्यवाद
ये भी पढ़ें : धूमधाम से मनाया चिंतपूर्णी मंदिर में गणेश विसर्जन का प्रोग्राम
Connect With Us: Twitter Facebook