Dr. M.K.K. Arya Model School के विद्यार्थी ने भौतिकी मॉडल प्रदर्शनी 2024 में द्वितीय स्थान प्राप्त किया 

0
182
Dr. M.K.K. Arya Model School
Aaj Samaj (आज समाज),Dr. M.K.K. Arya Model School, पानीपत : आई बी कॉलेज पानीपत में ‘भौतिकी मॉडल प्रदर्शनी’ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 30 विद्यालयों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की खोज करना होता है।प्रतिभाशाली छात्र वे होते हैं जो उच्च-प्रदर्शन क्षमताओं जैसे कि बौद्धिक, रचनात्मक, कलात्मक या नेतृत्व की गुणवत्ता या शैक्षणिक विषयों में प्रमाण प्रदर्शित करते हैं। इस प्रतियोगिता में डॉक्टर एम.के.के आर्य मॉडल के बारहवीं के विद्यार्थी अनिकेत चौधरी एवं प्रशांत ने भौतिकी मॉडल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और वहीं पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन में दसवीं व ग्यारहवीं कक्षा की छात्राओं आशका व तन्जिल ने द्वितीय एवं गणित मॉडल में वंश वघवा ने प्रथम सांत्वना पुरस्कार  प्राप्त करके अपने माता-पिता व विद्यालय को गौरवान्वित कर उनका नाम रोशन किया। उन्होंने स्कूल की शान में एक सुनहरा पंख जोड़ दिया है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप पराशर, विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया और विद्यालय की भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह ने विद्यार्थी और विज्ञान विभाग को बधाई दी और कहा कि प्रतिभाशाली छात्र अक्सर जटिल तरीकों से जानकारी प्राप्त कर जानकारी को संसाधित कर सकते हैं। उनमें बौद्धिक जिज्ञासा और अन्वेषण शीलता प्रदर्शित करने की क्षमता होती है।