Dr. M.K.K. Arya Model School में प्रेम के मोती की अभिव्यक्ति पर भव्य वार्षिकोत्सव का आयोजन

0
155
Dr. M.K.K. Arya Model School
Aaj Samaj (आज समाज),Dr. M.K.K. Arya Model Schoolपानीपत : सोमवार को डॉ. एमकेके स्कूल पानीपत के तत्वावधान में विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़ी उमंग व धूम-धाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संजय भाटिया (भाजपा के संसदीय सदस्य) और कुलदीप दहिया (जिला शिक्षा अधिकारी) तथा विद्यालय के प्रबन्धक कमेटी के प्रधान संजीव कपूर, उपप्रधान रितु कपूर तथा ज्योति कपूर, विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया, भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह, प्रशासनिक अधिकारी दीपक गिरधर, जसबीर कुमार, व गणमान्य अतिथि, अभिभावकगण, अध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Dr. M.K.K. Arya Model School

विज्ञान विभाग तथा कला विभाग दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा

मुख्य अतिथि संजय भाटिया और कुलदीप दहिया के पदार्पण करते ही विद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रधानाचार्य ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। विद्यालय के बैंड की मधुर ध्वनि ने स्वागत की इस औपचारिकता को गरिमापूर्ण बना दिया।  सर्वप्रथम उन्होंने डॉ. महाराज कृष्ण कपूर के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्पार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने विभिन्न विषयों पर विद्यार्थियों द्वारा बनाई गयी कलात्मक तथा ज्ञानपूर्ण सामग्री से संबंधित प्रदर्शनी का गहन अवलोकन करते हुए यहाँ प्रदर्शित सामग्री का सूक्ष्म निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों के परिश्रम को सराहा। इस प्रदर्शनी में विज्ञान, कला, गणित, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान, तथा कम्प्यूटर आदि सभी विषयों से संबंधित हस्तनिर्मित सामग्री, विद्यार्थियों की नवीनतम सोच, वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा नैसर्गिक प्रतिभा का परिचय दे रही थी। इस प्रदर्शनी में विज्ञान विभाग तथा कला विभाग दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
Dr. M.K.K. Arya Model School

विद्यालय की वर्षभर की गतिविधियों और उपलब्धियों से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की

तत्पश्चात सभी अतिथि विद्यालय प्रांगण की ओर बढ़े जहाँ विद्यार्थियों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और मंच संचालन जसमीत कौर बड़ी कुशलता से किया। मुख्यातिथियों के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विद्यालय गीत प्रस्तुत कर विद्यालय संस्थापक को श्रद्धांजलि दी गई साथ ही स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिवादन किया गया।  विद्यालय के प्रधानाचार्य   ने सभी अतिथियों तथा अभिभावकों का विद्यालय में हार्दिक स्वागत किया तथा अभिभावकों से विशेष अपील की कि अपने बच्चों को भावनात्मक संबल प्रदान करने के लिए अपना कुछ कीमती समय उन्हें अवश्य दें। उन्होंने अतिथिगण तथा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का आयोजन तथा ऐसे सभी आयोजनों का उद्देश्य नई पीढ़ी को समाज तथा राष्ट्र से जोड़ते हुए उन्हें ज्ञान के नए क्षितिज की खोज के लिए तैयार करना है। उन्होंने विद्यालय की वर्षभर की गतिविधियों और उपलब्धियों से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की।
Dr. M.K.K. Arya Model School

हमारा मिशन शिक्षण को एक प्यारा और सुखद अनुभव बनाना है  

सभी को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल परस्पर सम्मान, शिष्टाचार और नैतिकता का वातावरण प्रदान करता है, ताकि हमारे बच्चे सहजता और स्वाभाविक रूप से, नैतिक मूल्यों को आत्मसात करें, जो प्रभावी रूप से स्कूल द्वारा आयोजित किए जाते हैं। हर साल की तरह स्कूल ने अंतरसदनीय गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, आईटी प्रश्नोत्तरी, रचनात्मक लेखन, लघु नाटिका, कहानी वाचन प्रतियोगिता और अपने ज्ञान को बेहतर बनाने के लिए और समसामयिक सामान्य ज्ञान वृद्धि करने के लिए , उनमें आत्मविश्वास पैदा करने और प्रभावी ढंग से खुद का प्रतिनिधित्व करने के लिए अन्य क्रियाकलापों को आयोजित किया। हमारा मिशन शिक्षण को एक प्यारा और सुखद अनुभव बनाना है। शिक्षक न केवल मन को शांत करता है, बल्कि छात्रों की छिपी हुई शक्तियों का पोषण भी करता है। खेल पाठ्यक्रम और सह-पाठयक्रम गतिविधियों को समान महत्व दिया जाता है।

पी.आई.ई.टी खोज 2024 में कार्तिक शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्णिम इतिहास रच दिया

विद्यालय की विशेष उपलब्धि में  इस वर्ष दसवीं की यंशिका ने  97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, कनिका और कार्तिक गर्ग ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय की गरिमा बढ़ा दी साथ ही साथ 12वीं कक्षा की उर्वी मक्कड़ ने 99.2 प्रतिशत अंक लेकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस वर्ष विद्यार्थियों ने वाणिज्य में सौ अंक, बैंकिंग में 100 अंक प्राप्त किया तथा कक्षा दसवीं में विज्ञान में 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित कर दिया। खेल ,नृत्य ,संगीत, कला के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों ने अपने अद्वितीय प्रदर्शन से जीत का परचम लहराया। बाल भवन में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता, थाली पूजन, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य आदि प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार  प्राप्त किए साथ ही जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और पी.आई.ई.टी खोज 2024 में कार्तिक शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्णिम इतिहास रच दिया।

मुख्य अतिथि संजय भाटिया ने अधिकाधिक सहायता राशि देने की घोषणा की

कार्यक्रम में स्कूल के मुख्य अतिथि संजय भाटिया ने कहा कि स्कूल  समय-समय पर सेमिनार, कार्यशालाएं आयोजित करता रहता है। इन्हें हमेशा अनुभवी और प्रसिद्ध व्यक्तियों द्वारा पूरा किया जाता है। स्कूल में डॉ. राय बहादुर चैरिटेबल द्वारा औषधालय भी संचालन में है उसके लिए अधिकाधिक सहायता राशि देने की घोषणा की। तत्पश्चात वार्षिक पारितोषिक वितरण के अंतर्गत संजीव कपूर, रितु कपूर तथा ज्योति कपूर द्वारा मेधावी छात्रों, क्रीड़ा प्रतियोगिता में विजयी छात्रों तथा अन्य प्रतियोगिताओं में विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिये साथ ही प्रधानाचार्य मधुप पराशर व शैक्षिक सलाहकार, मंजू सेतिया ने बेहतरीन नृत्यांगना का पुरस्कार, श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार, बेहतरीन चित्रकार का पुरस्कार, श्रेष्ठ कला प्रदर्शन का पुरस्कार, श्रेष्ठ खिलाडी, पुरस्कार दिया।
Dr. M.K.K. Arya Model School
मुख्य अतिथियों ने अपने संदेश में विद्यालय की उपलब्धियों की प्रशंसा की
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि का परिचय देते हुए कहा कि संजय भाटिया और कुलदीप दहिया की कार्यकुशलता, कर्तव्यपरायणता, समाज सेवा और सामाजिक प्रतिष्ठा किसी परिचय की मोहताज नहीं है। मुख्य अतिथियों ने अपने संदेश में विद्यालय की उपलब्धियों की प्रशंसा की तथा शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले विभिन्न परिवर्तनों से अभिभावकों को अवगत कराया। को परिचित कराया। सांस्कृतिक  कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अंग्रेजी लघु नाटिका की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी गई। रंगारंग कार्यक्रम नृत्य के बिना अधूरा प्रतीत होता है। नृत्य बच्चों में नई धारणाओं को जागृत करता है जो उन्हें नए तरीके से सीखने और सोचने में मदद करता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर नृत्य और संगीत का भव्य और आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। नृत्य की यह अनूठी प्रस्तुति दर्शकों को भावनाओं के पंखों पर बैठाकर आनंद रस में निमग्न कर गई, जिसमें मुख्य रूप से ईश्वर व मानव का अटूट संबंध ,सांसारिक मानवता व प्रेम और ब्रह्मांड का मानव के साथ घनिष्ठता आकर्षकता का केंद्र रहे। विद्यार्थियों की भावपूर्ण प्रस्तुति ने दर्शकों को अभिभूत कर दिया। राष्ट्रीय गान द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ।