Dr. M.K.K. Arya Model School को ‘भारत को जानों’ प्रतियोगिता में मिली गौरवान्वित उपलब्धि

0
135
'भारत को जानों' प्रतियोगिता
'भारत को जानों' प्रतियोगिता

Aaj Samaj (आज समाज), Dr. M.K.K. Arya Model School, पानीपत :
अतीत की नींव पर ही भविष्य की श्रेष्ठताओं का निर्माण होता है। गौरवपूर्ण अतीत से प्राप्त आत्म -गौरव का भाव तथा प्रगतिशील वर्तमान से प्राप्त आत्मविश्वास, हमें उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करने में सहायक होता है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग के लिए स्कूल स्तर पर ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।

डॉ. एम.के.के. आर्य मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया । जिला स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता के तहत दोनों श्रेणियों के प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ताओं में कक्षा आठवीं के यशवर्धन , तेजस्वी तथा कक्षा नौवीं के गौरव और मनमीत के नाम पंजीकृत किए गए थे। यह जिला स्तरीय ‘भारत को जानो प्रतियोगिता 20.11.23 को एस.डी.पी.जी कॉलेज में आयोजित की गई थी।

सबसे पहले लिखित दौर हुआ। दूसरा राउंड सेमी फाइनल राउंड था, फिर से स्कूल की दोनों टीमों को फाइनल राउंड के लिए चुना गया। अंतिम दौर में कनिष्ठ वर्ग के यशवर्धन , तेजस्वी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया। उन्हें प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और विजेता कप प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार श्रीमती मंजू सेतिया , विद्यालय की भाषा व गतिविधि प्रभारी सुश्री मीरा मारवाह उपस्थित रहीं। उन्होंने विद्यालय के होनहार छात्रों को बधाई दी व उत्साहवर्धन किया और विद्यार्थियों के सफल व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें  :Aaj Ka Rashifal 23 Nov 2023 : व्यापारियों को आर्थिक मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत, पढ़ें अपना राशिफल

यह भी पढ़ें  : National Movement :एसकेएम के द्वारा  26 नवंबर से 28 नवंबर तक होगा राष्ट्रीय आंदोलन   

Connect With Us: Twitter Facebook