Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : डॉ. एम.के.के. आर्य मॉडल स्कूल में बैंकिंग परिचालन गतिविधि का आयोजन किया गया। यह गतिविधि विद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा सीमा मिगलानी और मीनाक्षी की देखरेख में आयोजित की गई। इस गतिविधि में विद्यालय के कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों ने भाग उत्साहपूर्वक लिया। इस प्रतियोगिता में मंच संचालन का कार्य लखन झा के द्वारा किया गया। कक्षा ग्यारहवीं और 12वीं के प्राची, उत्सव ,डोली, वंश मिगलानी, आदित्य गर्ग, वृंदा, निकिता, मानसी, रितिका शर्मा, श्रेयांशु, पिया, प्रांजल, नैना, आदित्य, योगेश्वर, प्रेक्षा, वंश, अनमोल, चाँदनी, गुनगुन राशि, गुरशांत, गुरजोत और ऋषभ सहगल ने अस्थायी  एम.के.के बैंक बनाकर वास्तविक बैंक की भांति धनराशि के लेन-देन की रूपरेखा तैयार की।
उन्होंने दर्शाया कि बैंक उस वित्तीय संस्था को कहते हैं जो जनता से धनराशि जमा करने तथा जनता को ऋण देने का काम करता है। लोग अपनी-अपनी बचत राशि को सुरक्षा की दृष्टि से अथवा ब्याज कमाने के हेतु इन संस्थाओं में धनराशि जमा करते और आवश्यकतानुसार समय-समय पर निकालते रहते हैं। बैंक इस प्रकार जमा से प्राप्त राशि को व्यापारियों एवं व्यवसायियों को ऋण देकर ब्याज कमाते हैं। आर्थिक आयोजन के वर्तमान युग में कृषि, उद्योग एवं व्यापार के विकास के लिए बैंक एवं बैंकिंग व्यवस्था एक अनिवार्य आवश्यकता मानी जाती है। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बैंकिंग एक ऐसा प्रतिष्ठान है जहां धन का जमा होना, संरक्षण तथा निर्गमन होना पाया जाता है। यहां ऋण तथा कटौती की सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं। साथ ही धन को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजने का प्रबंध भी सुरक्षात्मक ढंग से किया जाता है।”
बैंकों के महत्व समस्त अर्थव्यवस्था के लिए विशेष मायने रखते हैं। बैंकिंग क्षेत्र में एक अल्पकालिक कैरियर लक्ष्य आपकी शिक्षा का विस्तार करना और नए कौशल हासिल करना हो सकता है, भरना चाहिए।