सतीश बंसल,सिरसा:
- एनसीआर में हुआ भव्य मिस-मिसेज फैशनिस्टा-2022 का आयोजन
मलोट, निवासी डा. कृतिका खुंगर ने एनसीआर में आयोजित मिस-मिसेज इंडिया फैशनिस्टा-2022 में मिसेज इंडिया का खिताब जीतकर अभिभावकों व जिले का नाम रोशन किया है। बहू की इस सफलता पर पति इंजीनियर रूपिंद्र सचदेवा व सास नरेंद्र कौर ने भी उसे बधाई दी और कहा कि वे बहू की सफलता पर अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहे है। मिसेज इंडिया का खिताब जीतने से उत्साहित डा. कृतिका खुंगर ने बताया कि उसे बहुत खुशी हो रही है और मेरे ससुर स्व. इंद्रमोहन सचदेवा का सपना था कि वो इस मुकाम तक पहुंचे। डा. खुंगर ने कहा कि उसे विश्वास नहीं हो रहा है कि एक साधारण व्यक्तित्व की महिला भी इतना बड़ा खिताब जीत सकती है।
मिसेज इंडिया कार्यक्रम से प्रतिभागियों में नए हुनर का विकास
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों व ससुराल पक्ष के लोगों को दिया, जिन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने में उसकी हौंसलाफजाई की। इस अवसर पर एजीएस के निदेशक अमित गर्ग और गंदर्भ संगीत महाविद्यालय के सचिव करूण गोयल ने बताया कि मिसेज इंडिया कार्यक्रम से प्रतिभागियों में नए हुनर का विकास होता है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से महिलाओं की छुपी हुई प्रतिभा को एक नया मंच मिलता है। मिस-मिसेज इंडिया फैशनिस्टा-2022 के ज्यूरी पैनल में शामिल सुबर्ती यूनिवर्सिटी की फाइन आर्टस विभाग के डीन डा. पिंटू मिश्रा, सुविख्यात फैशन डिजाइनर भारती मल्होत्रा और एजीएस गु्रप की ब्रांड एंबेस्डर निशा मोर्या, जोकि खुद मिस यूनिवर्स डिवाइन रह चुकी हैं, ने शिरकत की। सेलिब्रेटी के रूप में टीवी आर्टिस्ट जुनैद खान, निधि बक्शी और सुपर मॉडल रिशा हाइसन ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
मिस इंडिया बनी एनसीआर की तूबा सेफ और मिसेज इंडिया का खिताब डा. कृतिका खुंगर के सिर पर सजा। मिस-मिसेज इंडिया फैशनिस्टा-2022 के आयोजक तृप्टि चंदरा व अमित कुमार ने अलग-अलग प्रांतों से आई महिलाओं का हौंसला बढ़ाया और जीत के लिए प्रोत्साहित किया। सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शालिनी ब्यूटी हाऊस की पूरी टीम ने सभी प्रतिभागियों का मेकअप किया। वहीं विख्यात डिजाइन अजरा अंसारी के डिजाइन किए ड्रेस प्रतिभागियों ने पहने।
ये भी पढ़ें : मॉडर्न स्कूल में चल रही 21वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन