एजेंसी,लखनऊ। यूपी के गोरखपुर में एकाएक कई बच्चों की मौत ने दो साल पहले सबको हिला कर रख दिया था। गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में दो साल पहले कथित रूप से आॅक्सीजन की कमी के कारण कई बच्चों की मौत हो गई थी। इस मामले में आरोपी डॉक्टर कफील खान विभागिय जांच में क्लीन चिट मिल गई है। विभागिय जांच की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीआरडी अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में डॉक्टर कफील खान निर्दोष हैं। गौरतलब है कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अगस्त 2017 में आक्सीजन की कमी से 63 बच्चों की मौत हो गई थी। जिसके बाद सरकार ने डॉक्टर कफील को सस्पेंड कर दिया था। बीआरडी अस्पताल में आॅक्सीजन की कमी से कई बच्चों की मौत के बाद डॉ. कफील को दोषी मानकर जेल भेज दिया गया था। उन्हें कुछ दिन पहले ही हाई कोर्ट से जमानत मिली है। इस केस में आरोपी डॉ. कफील को यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था। वह घटना के बाद से फरार चल रहे थे। कफील बीआरडी अस्पताल में वॉर्ड सुपरिटेंडेंट थे। लेकिन अब जो रिपोर्ट सामने आ रहे हैं उसमें कफील खान पर लगे आरोप गलत बताए जा रहा है।
Home राज्य उत्तर प्रदेश Dr. Kafeel was considered innocent in the investigation report; 63 children died...
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.