• मरीजों का लगातार किया जा रहा फॉलोअप
  • कोई भी नागरिक टीबी मरीज को गोद लेकर उसे प्रोटीन युक्त खाद्य सामग्री दे सकता है

 

Aaj Samaj (आज समाज),Dr. Jaykrishna Abhir,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: हरियाणा ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक डॉ. जयकृष्ण आभीर ने आज पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह नारनौल से निक्षय मित्र योजना के 55 लाभार्थियों के लिए विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रोटीन युक्त खाद्य सामग्री के पोषण किट गाड़ी में भरवाकर भिजवाए।

पोषण किट से भरी गाड़ी को हरी झंडी दिखाने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार ने देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि सीएचसी सतनाली के लिए 19, पीएचसी माधौगढ़ के लिए 11 व महेंद्रगढ़ अस्पताल के लिए 25 किट भिजवाई हैं।

श्री आभीर ने कहा कि गोद लेने के लिए नागरिक निक्षय पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण करवाएं। इस कार्यक्रम में निक्षय योजना के तहत कोई भी नागरिक टीबी मरीज को गोद लेकर उसे प्रोटीन युक्त खाद्य सामग्री दे सकता है। किसी नागरिक द्वारा की गई यह छोटी सी मदद उस मरीज को इस बीमारी से निजात दिलाने में बहुत बड़ी मदद करती है। उन्होंने बताया कि जिन लाभार्थियों को यह किट भेजी जा रही है उनका वे लगातार फॉलोअप भी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दान व कर्म करना हमारी संस्कृति का हिस्सा है। ऐसे में स्वस्थ समाज के निर्माण में हर नागरिक अपनी भूमिका निभाए।

इस अवसर पर मुकेश वालिया, मास्टर ओम प्रकाश, अमर सिंह, सत्यपाल यादव, राजकुमार, जसवंत, नीरज, दीपक कुमार सिहाग, विजेंद्र नंबरदार, विक्रम, कृष्णा आर्य, डॉ. रविंद्र, मास्टर ओमप्रकाश आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Aam Aadmi Party leader Sushil Gupta : हरियाणा में आम आदमी पार्टी बीजेपी का साइकिल भी छीन लेगी : सुशील गुप्ता

Connect With Us: Twitter Facebook