उपायुक्त ने क्रेशर एसोसिएशन के साथ बैठक कर हादसे रोकने की एडवाइजरी जारी की

0
280
Dr. Jaykrishna Abhir held a meeting with the crusher association in the meeting hall of the mini secretariat
Dr. Jaykrishna Abhir held a meeting with the crusher association in the meeting hall of the mini secretariat

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने आज लघु सचिवालय के मीटिंग हाल में क्रेशर एसोसिएशन के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने माल ढुलाई के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए तथा हादसे रोकने के लिए एडवाइजरी जारी की। डीसी ने एसोसिएशन को निर्देश दिए कि सर्दी के मौसम को देखते हुए सभी क्रेशर संचालक यह सुनिश्चित करें कि उनके यहां से वजन भरने वाले सभी डंपर व ट्रकों पर रिफ्लेक्टर लगे हों। धुंध में हादसे रोकने में रिफ्लेक्टर अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में इस कार्य को अपने स्तर पर युद्ध स्तर पर करें।

हादसे रोकने के सभी उपाय करें ट्रक संचालक : उपायुक्त

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वे अपने चालकों को समय-समय पर प्रशिक्षण दें तथा उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि सभी ट्रांसपोर्टर यह सुनिश्चित करेंगे कि वाहनों में तय सीमा से अधिक वजन ना हो। अगर कहीं भी ओवरलोड वाहन दिखाई देगा तो जिला प्रशासन सख्त कार्यवाही करेगा।
इसके अलावा उन्होंने वाहन चलाते समय गति का भी ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकतर दुर्घटनाएं अधिक गति होने के कारण हो रही हैं। ऐसे में सभी ट्रांसपोर्टरों को तय सीमा में वाहन चलाने को प्रोत्साहित करें। कहीं भी यातायात नियमों की अवहेलना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने वाहनों पर फॉग लाइट तथा वाहनों को पूरी तरह से फिट रखने के निर्देश दिए। सही समय पर वाहनों की सर्विस व रिपेयरिंग आदि करवाने को कहा ताकि सड़क हादसे ना हों। इस बैठक में जिला खनन अधिकारी निरंजन कुमार तथा एसोसिएशन के प्रधान रविंद्र के अलावा एसोसिएशन के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें :  एसडीएम ने किया सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण

ये भी पढ़ें : एमए पंजाबी के चौथे समैस्टर में छाए खालसा कॉलेज के विद्यार्थी

ये भी पढ़ें :घरवाले बनाना चाहते थे बिजनेसमैन, छुप-छुपकर सीखा जादू और बन गए जादूगर सम्राट शंकर

Connect With Us: Twitter Facebook