PALWAL NEWS : डा. हरीश वशिष्ठ ने संभाला जिला उपायुक्त पलवल का पदभार

0
130
पलवल न्यूज (आज समाज) भगत सिंह तेवतिया :  जिला के नवनियुक्त डीसी डा. हरीश वशिष्ठ ने मंगलवार को पदभर ग्रहण कर लिया है। जिला पलवल स्थित सचिवालय में पहुंचने पर एसडीएम नरेंद्र कुमार, एसडीएम रणवीर सिंह, एसडीएम संदीप अग्रवाल और नगराधीश अप्रतिम सिंह ने उनका स्वागत किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से उनके विभाग से संबंधित कार्यों की जानकारी लेते हुए पूरी इमानदारी व निष्ठा से केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का कार्य करने का आह्वïन किया।उल्लेखनीय है कि नव नियुक्त उपायुक्त डा. हरीश वशिष्ठ इससे पहले जिला जींद में अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर रहते हुए प्रशासन को अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे चुके हैं। वर्ष 2016 बैच के आईएएस अधिकारी इससे पहले भिवानी और पंचकुला में अतिरिक्त उपायुक्त रह चुके हैं।