Aaj Samaj (आज समाज),Dr Gurmeet Ram Rahim,पानीपत:  कृष्णपुरा की राधा कृष्णा धर्मशाला में ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा का आयोजन किया गया। ब्लॉक नाम चर्चा की शुरुआत प्रेमी सेवक धर्मपाल ढींगड़ा इंसा ने पवित्र नारा धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर की। नाम चर्चा में कविराज भाइयों ने पवित्र ग्रंथ से शब्द लगाकर साध संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। ब्लॉक जिम्मेदार ईश कुमार इन्सां ने बताया कि पूज्य हजूर पिता संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा के वचनों पर चलते हुए साध संगत प्रत्येक माह ब्लॉक की नाम चर्चा कर गुरु की महिमा का गुणगान करती है और दरबार द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों के बारे में जागरूक करती है। उन्होंने बताया कि पिताजी को 30 दिन की परोल मिलने से साध संगत में खुशी की लहर दौड़ रही है हर कोई अपने घरों में घी के दीए जलाकर मिठाइयां बांट कर इस खुशी को मना रहा है। ईश कुमार ने बताया कि अगली ब्लॉक की नाम चर्चा 5 अगस्त हुड्डा में होगी और नाम चर्चा में पूज्य हजूर पिता संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा का अवतार दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। नाम चर्चा में ब्लॉक की साध संगत, ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स की भाई व बहन, ब्लॉक के जिम्मेदार मौजूद रहे।