Dr. Firdaus Aashiq Awan, Advisor to Imran Khan, trolled Panipat ‘: पानीपत’ पर ट्वीट कर ट्रोल हुर्इं इमरान खान की सलाहकार डॉ. फिरदौस आशिक अवान

0
334

 नई दिल्ली, एजेंसी। इमरान खान की सलाहाकार डॉ. फिरदौस आशिक अवान ट्विटर पर ट्रोल हो रही हैं। उन्हें ट्रोल करने वाले भारतीय हैं। दरअसल फिल्म ‘पानीपत’ के बारे में ट्वीट करने के कारण उन्हें भारतीयों द्वारा ट्रोल किया जा रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सूचना एवं प्रसारण मामलों की सलाहकार डॉ. फिरदौस आशिक अवान ‘पानीपत’ फिल्म पर ट्वीट कर सोशल मीडिया पर भारतीयों के निशाने पर आ गईं। उन्हें कहना पड़ा कि भारतीय इस ट्वीट पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इस पर उन्होंने अपना पक्ष रखने पर बाध्य भी होना पड़ा है। अवान ने ट्वीट किया, भारतीय अकाउंट मुझे ट्रोल कर रहे हैं कि आप अफगानिस्तानियों पर क्यों ट्वीट कर रही हैं। तो देखिए, मैं केवल अफगानों के बारे में ट्वीट नहीं कर रही हूं बल्कि पाकिस्तान में रह रहे पश्तूनों के बारे में भी कर रही हूं। पाकिस्तान में दो करोड़ साठ लाख पश्तून रहते हैं और अफगानिस्तान में एक करोड़ बीस लाख पश्तून हैं। सभी नाराज हैं।