• जजपा संस्थापक डा. अजय चौटाला की जन्मदिन पर आयोजित 17वें विशाल रक्तदान शिविर में 184 युवाओं ने स्वेच्छा से किया रक्तदान

Aaj Samaj (आज समाज), Dr. Chautala’s Birthday, नीरज कौशिक, नारनौल :
जननायक जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता की ओर से बुधवार को पार्टी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला का 63वां जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। नारनौल में रेवाड़ी रोड स्थित एक हाउस में लगातार 17वां विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसका रिबन काटकर उद्घाटन संयुक्त रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव एवं जाट महासभा के प्रधान ने किया।

कार्यकर्ताओं ने मिलकर डा. चौटाला के जन्मदिन पर काटा 63 किलो का केक, जमकर मनाई खुशियां

इन नेताओं ने सबसे पहले डा. अजय सिंह चौटाला के जन्मदिन की खुशी में संयुक्त रूप से 63 किलो का केक काटा तथा उसे कार्यकर्ताओं में बांटा गया। इस मौके पर उक्त नेताओं ने डा. चौटाला को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनकी दीर्घायु, बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। युवाओं ने स्वेच्छा से 184 यूनिट रक्त का दान किया, जिसमें 58 यूनिट नागरिक अस्पताल के ब्लड बैंक ने रक्त एकत्रित किया, जबकि 126 यूनिट इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी हैड क्वार्टर दिल्ली की टीम ने एकत्रित की। कार्यक्रम में रक्तदाता और भी थे, लेकिन रक्त लेने वाली टीम ने रक्त ज्यादा होने पर रक्त लेने से मना कर दिया। इस कार्यक्रम में महिलाएं भी रक्तदान करने पहुंची। आयोजक जिला प्रवक्ता ने मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक जिला प्रवक्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्त का पूरे विश्व में कोई विकल्प तैयार नहीं हो पाया है। जरूरत पड़ने पर मनुष्य का रक्त ही मनुष्य को बचा सकता है।

इस मौके पर नागरिक अस्पताल की टीम में डा. शिवांगी पाराशर, नरेंद्र एलटी, सुरेंद्र कुमार, दिल्ली रेडक्रॉस की तरफ से डा. पर्व कालरा, मनोज गुप्ता, एलटी भूषण चंद्रा तथा नारनौल रेडक्रॉस से सैक्रेट्री महेश गुप्ता, डा. एसपी सिंह, पतराम, नेहरू युवा केंद्र से नित्यानंद यादव के साथ-साथ जजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha General Election-2024 को लेकर महेंद्रगढ़-भिवानी संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग आफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने ली राजनैतिक दलों की बैठक

यह भी पढ़ें : Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana: एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने ली अधिकारियों की बैठक