आज समाज डिजिटल,पलवल:
Dr BR Ambedkar Photo: पलवल-सोहना मार्ग स्थित हुडा पार्क में लगी डाक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने बृहस्पतिवार की रात्रि क्षतिग्रस्त कर दिया।(Dr BR Ambedkar Photo) सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल व शहर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और स्थिति को संभाला।

पुलिस अधीक्षक ने लोगों को समझाकर स्थिति को संभाला Dr BR Ambedkar Photo

बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह व समाजसेवी सतीश मांडोतिया ने बताया कि हुडा पार्क में डाक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई है। प्रतिमा को बृहस्पतिवार की रात्रि असामाजिक तत्वों ने पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। मूर्ति क्षतिग्रस्त होने का पता तब चला जब शुक्रवार की सुबह लोग सैर करने के लिए पार्क में गए। सूचना मिलते ही समाज के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल व शहर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाकर स्थिति को संभाला। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी 3 अप्रैल वर्ष 2018 को मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।

किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा Dr BR Ambedkar Photo

जिस संबध में पुलिस ने मामला तो दर्ज किया, लेकिन आज तक भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। जिसके चलते समाज के लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति भी रोष व्याप्त है। उन्होंने मांग की है कि कुछ दिन बाद अंबेडकर जंयति आने वाली है, उससे पहले यहां पर अंबेडकर जी की नई मूर्ति स्थापित की जाए, वरना आंदोलन और भी बड़ा हो सकता है।
मौके पर पहुंचे जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने बताया कि लिखित शिकायत मिल चुकी है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। लोगों को समाझाकर-बुझाकर स्थिति को संभाला गया है। फिलहाल स्थिति सामान्य है।