Delhi Breaking News : डॉ. भीमराव अंबेडकर हमारे आदर्श : केजरीवाल

0
86
Delhi Breaking News : डॉ. भीमराव अंबेडकर हमारे आदर्श : केजरीवाल
Delhi Breaking News : डॉ. भीमराव अंबेडकर हमारे आदर्श : केजरीवाल

गृह मंत्री के बयान ने भाजपा की विचारधारा को फिर उजागर किया

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में भारत के संविधान निर्माता पर की गई टिप्पणी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से गृह मंत्री, प्रधानमंत्री और भाजपा पर निशाना साधा है। दरअसल केजरीवल मंदिर मार्ग स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की और यहां एक सभा को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है। इसलिए जो बाबा साहब से करे प्यार, वो भाजपा से करे इंकार। मैं बाबा साहब को अपना आदर्श मानता हूं और उनका अपमान करने वाली भाजपा का हर स्तर पर विरोध करूंगा। अमित शाह ने बाबा साहब को लेकर जो कहा, वह बेहद पीड़ादायक है और मोदी जी का उनका समर्थन करना बाबा साहब के प्रति भाजपा की भावनाओं को बताता है। बाबा साहब हमारे लिए भगवान हैं।

हम बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे

केजरीवाल ने कहा कि हम उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। अब यह चुनने वक्त आ गया है कि बाबा साहब से प्यार करने वाला भाजपा से प्यार नहीं कर सकता। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन, सांसद संजय सिंह व राघव चड्ढा, मंत्री इमरान हुसैन व मुकेश अहलावत, विधायक दुर्गेश पाठक, राखी बिड़लान और कुलदीप कुमार समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

संसद इस देश की सबसे बड़ी पंचायत

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संसद इस देश की सबसे बड़ी पंचायत है। जहां पूरे देश के लोग जाकर बैठते हैं और देश की समस्याओं पर चर्चा करते हैं। मंगलवार की शाम संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब डॉ. अंबेडकर पर एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि अंबेडकर-अंबेडकर कहना आजकल एक फैशन हो गया है, इतनी बार अगर भगवान का नाम लोगे तो सात जन्म तक स्वर्ग मिलेगा। यह शब्द अपने आप में बहुत पीड़ादायक थे। यह बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने वाले शब्द थे।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : फर्जी दस्तावेजों पर भेजते थे विदेश, एजेंट काबू

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : प्रदूषण से पस्त दिल्ली, एक्यूआई तीसरे दिन भी 450 से ज्यादा