Dr Bhimrao Ambedkar : गांव बचीनी में अंबेडकर की प्रतिमा के लिए बनाए गए चबूतरे को तोड़ने पर केस दर्ज

0
248
डॉ. भीमराव अंबेडकर
डॉ. भीमराव अंबेडकर

Aaj Samaj, (आज समाज),Dr Bhimrao Ambedkar,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ़ के गांव बचीनी में पंचायती जमीन पर अनुसूचित जाति समाज द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने के लिए बनाए गए चबूतरे को ग्राम पंचायत द्वारा जेबीसी चलाकर तोड़ने के मामले में ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बचीनी के अनुसूचित जाति समाज के लोग व बाबा साहब जन चेतना समिति बचीनी के प्रधान रवि प्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की गांव बचीनी में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने के लिए चबूतरा बनाया गया था। बीती 29 अप्रैल को गांव के मनीष, नरेश, अशोक पंच, संजीव पंच, वेदपाल पंच, रामानंद, राजकरण, महेंद्र पंच, सोनू टीट व सोनू ने जेसीबी बुलाकर इसको जबरदस्ती तोड़ दिया। उन्होंने जेसीबी को रोकने के लिए कहा तो ये लोग गाली-गलौज पर उतर आए। उन पर जेसीबी मशीन चढ़ाने का प्रयास किया गया। साथ ही जाति सूचक अपशब्द बोले। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के झंडे तोड़े व पैरों के नीचे कुचले गए।

स्मरण रहे कि इससे पहले गांव बचीनी में पंचायती भूमि पर अवैध कब्जा करने व जान से मारने की धमकी देने के बारे में ग्राम सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने 2 महिलाओं सहित 8 लोगों पर भी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया था। आज दूसरे पक्ष के लोगों ने विभिन्न धाराओं के तहत 10 लोगों पर मामला दर्ज करवाया है।

यह भी पढ़ें : World Earth Day : हकेवि में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें : Horticulture Awareness Camp : गुढ़ा व मांडोला में बागवानी जागरूकता कैंप आयोजित

यह भी पढ़ें :Raids on Godowns : सीएम फ्लाइंग ने गांव सेहलंग व पाथेड़ा में 2 गोदामों पर की छापेमारी

Connect With  Us: Twitter Facebook