Dr. Bhim Rao Ambedkar Government College Kaithal :बेपरवाही आपकी जिंदगी को अँधियारा कर सकती है : डॉ. मनोज कुमार भाम्बू

0
265
Dr. Bhim Rao Ambedkar Government College Kaithal
Dr. Bhim Rao Ambedkar Government College Kaithal

Aaj Samaj (आज समाज),Dr. Bhim Rao Ambedkar Government College Kaithal,  मनोज वर्मा,कैथल: आज डॉ. भीम राव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय कैथल में एन. एस. एस. इकाई द्वारा विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया। एन. एस. एस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिषेक गोयल ने बताया कि यह एक वैश्विक कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य अंधापन और दृष्टि बाधिता की ओर ध्यान आकर्षित करना है। इस दिन के माध्यम से दुनिया भर में लोगों को आँखों की देखभाल और दृष्टि संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया जाता है।  इस वर्ष का थीम विषय है काम करते समय अपनी आंखों से प्यार करें। कॉलेज प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि कंप्यूटर लैपटाप पर लगातार काम करना और मोबाइल स्क्रीन को बार-बार देखने से आंखों की परेशानियां बढ़ रही हैं।

युवाओं और बच्चों में निकट दृष्टि दोष आंखों में सूखापन आंखों में बहंगापन कंप्यूटर विजन सिंड्रोम जैसी समस्या सामने आ रही है। इसलिए युवाओं को मोबाइल का प्रयोग कम से कम करना चाहिए। क्योंकि बेपरवाही आपकी जिंदगी को अँधियारा कर सकती है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मोनिका जाखड ने बताया कि बिगड़ी लाइफस्टाइल या कई बीमारियों के दुष्प्रभाव स्वरूप दृष्टि कमजोर हो जाती है। इससे अक्षर पढऩे या दूर की चीजें धुंधली दिखने समेत कई अन्य समस्याएं होने लगती हैं। सही समय पर उचित इलाज न मिलने पर अंधेपन की शिकायत बढऩे लगती है। इस अवसर पर एन. एस. एस. के स्वयंसेवकों को मोबाइल का उपयोग कम से कम करने और समाज में जागरूकता फैलाने कि शपथ दिलाई गयी ।

Connect With Us: Twitter Facebook