चंडीगढ़ (आज समाज)। ांजाब सरकार समाज के पिछड़े वर्गों के कल्याण एंव सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है। इसी के तहत, सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डा. बलजीत कौर की अध्यक्षता में अत्याचार एक्ट को लागू करने और हाशीए पर पड़े •ााईचारों को ऊंचा उठाने के उदेश्य से एक और महत्वपूर्ण पहलकदमियों के बारे में विचार- अदला बदली करने के लिए एक उच्च- स्तरीय मीटिंग बुलाई। मीटिंग में पुलिस वि•ााग के अतिरिक्त इंस्पेक्टर जनरल ( एआईजी) और अन्य सीनियर अधिकारी उपस्थित थे।

डा. बलजीत कौर ने हिदायत की कि ऐट्रोसिटी एक्ट, के अंतर्गत पीडितों को इंसाफ दिलाने के लिए राज्य स्तर पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए और इसके साथ ही जिला स्तर पर •ाी डिप्टी सुपरीडैंट आफ पुलिस ( डीएसपी) रैंक का एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि ला अधिकारी •ाी नियुक्त किए जाए, जिससे पीडितों को सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य में जनतक स्थानों पर नोडल अधिकारियों की सूची लगाई जाए और उनके नाम, मोबाइल नंबर की डायरेक्टरी •ाी जारी की जाए।

उन्होंने यह •ाी कहा कि पीडितों को समय पर मुआवजा और इंसाफ दिलाने के लिए नियुक्त किए जाने वाले नोडल अधिकारियों की सूची उनके दफ्तरी विवरण सहित सामाजिक न्याय वि•ााग को मुहैया करवाई जाना सुनिश्चित बनाया जाए। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि जिला तरनतारन के डा. बी. आर. अंबेडकर •ावन के निर्माण के लिए 5.93 करोड़ रुपए का बजट उपबंध किया गया है। इस इमारत का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा, जो कि डा. बी. आर. अंबेडकर की विरासत का सम्मान करने की तरफ एक अहम कदम है। इसके इलावा, अलग- अलग जिलों में मौजूदा अम्बेडकर ईमारतों की मुरम्मत और नवीनीकरन के लिए दो करोड़ रुपए रखे गए है।