Dr Archana Sharma Suicide Case इंडियन मैडीकल एसोसिएशन ने बैठक करके राजस्थान की डॉ अर्चना शर्मा की आत्महत्या के मामले का लिया संज्ञान

0
341
Dr Archana Sharma Suicide Case

Dr Archana Sharma Suicide Case 

जगदीश , बंगा : 

Dr Archana Sharma Suicide Case :  इंडियन मैडीकल एसोसिएशन बंगा के प्रधान डा. सुखविंदर सिंह हीरा की अध्यक्षता में बैठक करके संमूह सदस्यों ने राजस्थान की डॉ अर्चना शर्मा द्वारा की गई हत्या आत्महत्या के मामले का संज्ञान लेते हुए डाक्टरों की सुरक्षा पर रक्षा के संबंध में राज्य व केन्द्र सरकार को जिम्मेदारी उठाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स पर होने वाले अत्याचार रोके जाएं । उन्होंने कहा कि क्रोना काल में डॉक्टर्स ने ही अपनी ज़िंदगी पर खेलकर मानवता का सबूत दिया है अब डाक्टर आत्महत्या करने पर उतारू हो गए इसके लिए पूरे मामले की गहनता से जांच की जाए जो भी जिम्मेवार हो और उसे सजा दी जाए ।

भविष्य में भी डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए सरकार अपना दायित्व न निभाई । इस मौके पर डॉ निरंजन पाल, डॉ पीएन पाल डॉ ओंकार सिंह ,डॉ अमरीक सिंह राय ,डा दविन्द्र को चीमा समेत क्षेत्र के डाक्टर्स आईएमए से जुड़े हुए कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Also Read : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का शुभंकर जर्सी और गान लॉन्च