प्रो. जगदीश,शहीद सिंह नगर (बंगा):
भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 132वीं जयंती के अवसर पर डॉ. अंबेडकर वेलफेयर मिशन सोसाइटी (रजि.) द्वारा यहां भारत रत्न के निकट पद्दी मठवाली गांव में भारत रत्न के निर्माता डॉ. अंबेडकर पार्क में भारत का संविधान स्थापित किया गया था।बाबासाहेब जी की आदम कद प्रतिमा पर फूल और लड्डू बड़े उत्साह के साथ बांटे गए।
बिना किसी भेदभाव के सभी को समान अधिकार दिए थे: हरमेश विरदी
इस अवसर पर संबोधित करते हुए पूर्व सरपंच एवं पूर्व सभापति हरमेश विरदी ने बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनके 132वें जन्मदिन की बधाई देते हुए बाबासाहेब के जीवन और मिशन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबासाहेब जी ने अपना संपूर्ण जीवन दलित समाज को दबाने के लिए लगाया था. समानता, स्वतंत्रता, आर्थिक और राजनीतिक अधिकार। उन्होंने कहा कि आज हम जिस गौरवपूर्ण जीवन को जी रहे हैं, वह सब बाबा साहब जी की देन है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत का संविधान बाबासाहेब ने बड़ी मेहनत से तैयार किया था और लिखित रूप में बिना किसी भेदभाव के सभी को समान अधिकार दिए थे। उन्होंने कहा कि आज बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का जन्म दिवस पूरे विश्व में बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। अन्य लोगों में हरमेश बांगड़, पूर्व पंच, बाबा प्यारे लाल और श्रीमती मिंडो मॉल यूके ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
हरबंस लाल विर्दी, नरिंदर कुमार पूर्व पंच, अमरजीत लड्डू, गुरदयाल चंद, साधु राम, दुमन राम, चरण दास, योग राज गोगी, तरलोक राम पूर्व पंच, सोहन लाल मल्ल यूके, सोमा राम, विजय कुमार, इंस्पेक्टर अमरजीत विर्दी शामिल थे. इस अवसर पर बलजिन्दर कुमार, अवतार विर्दी, सोहनलाल बांगर, नछतर कौर पूर्व पंच, तीर्थ कौर, भोलां सहित अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस मौके पर लड्डू बांटे गए और शीतल पेय व समोसे के लंगर भी लगाए गए।
यह भी पढ़ें : फैमिली आईडी में आ रही परेशानियों का सिलसिला लगातार जारी
यह भी पढ़ें : ब्लड प्रेशर बढ़ने पर घबराए नहीं,अपनाएं ये घरेलू उपाए
यह भी पढ़ें : गैरहाजिर रहने पर 5 विभागों के एचओडी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई:कमल गुप्ता