नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
- अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को यूपीएससी परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग देगा हकेवि
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्थापित डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन सिरसा से माननीय सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल के करकमलों से 01 अक्टूबर, 2022 को होने जा रहा है। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में डॉ.गरिमा मित्तल, सीईओ, स्मार्ट सिटी फरीदाबाद, एडिशनल चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, फरीदाबाद व विशिष्ठ अतिथि के रूप में सुश्री इरा सिंघल उपायुक्त राजस्व विभाग, नई दिल्ली उपस्थित रहेगी। विश्वविद्यालय में यह आयोजन कुलपति प्रो.टंकेश्वर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है।
अनुसूचित जाति के युवाओं का देश के विकास में योगदान
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि यह केंद्र हरियाणा राज्य में स्थापित एकमात्र केंद्र है और इसका उद्देश्य प्रशासनिक क्षमताएं रखने वाले अनुसूचित जाति के युवाओं को देश के विकास में योगदान के लिए अवसर प्रदान करना है। इस केंद्र के माध्यम से इन युवाओं को प्रशासनिक सेवाओं हेतु आयोजित होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी। डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र, हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ. अंतरेश कुमार ने बताया कि इस केंद्र के अंतर्गत निर्धारित सीटों पर प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिले की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। अब इस केंद्र के अंतर्गत कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं और इसके लिए एक अक्टूबर को केंद्र का उद्घाटन होगा। डॉ. अन्तरेश कुमार ने बताया कि केंद्र में 33 प्रतिशत सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित की गई हैं। इस सेंटर में विश्वविद्यालय की फैकल्टी के अलावा बाहरी प्रोफेशनल्स भी कोचिंग देंगे। विश्वविद्यालय के शैक्षणिक खंड -एक स्थित मिनी ऑडिटोरियम में उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार भी सम्मिलित होंगे।