सतीश बंसल, सिरसा:
मानवाधिकार परिषद, हरियाणा (एनजीओ) व बेटा बचाओ अभियान के संस्थापक तरूण भाटी को नशे के खिलाफ किए जा रहे प्रयासों को लेकर जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला व सीडीएलयू के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया। इस दौरान उनके साथ एम्पलाइज वैल्फेयर एसोसिएशन (एनटी) के प्रधान रविंद्र सैनी भी मौजूद थे। डा. अजय सिंह ने संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और अपनी ओर से इस अभियान में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
बेटा बचाओ अभियान
डा. चौटाला ने कहा कि सिरसा जिले में नशा एक बड़ी चुनौति बन चुका है। लाखों युवा इसकी चपेट में है और मौत का ग्रास बन रहे है। उन्होंने कहा कि नशे से निपटने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। खासकर सामाजिक संस्थाएं समाज में नशे के विरोध में अलख जाकर इस बिमारी को खत्म करने में बड़ी भूमिका निभा सकती है। डा. चौटाला ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के लिए बेटा बचाओ अभियान की पूरी टीम बधाई की पात्र है और उम्मीद है कि ये टीम भविष्य में भी जोर शोर से इस अभियान को जारी रखकर नशे को जड़ से समाप्त करने में अपनी महत्ती भूमिका निभाएगी। विवि के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने कहा कि खासकर युवा वर्ग नशे की अधिक चपेट में है, इसलिए युवाओं को नशे की दलदल से बाहर निकालने के लिए संस्थाएं बेहतर कार्य कर सकती है। इस मौके पर काफी संख्या में एसोसिएशन पदाधिकारी व संस्था सदस्य भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : स्पेशल गिरदावरी की रिपोर्ट के बाद मिलेगा किसानों का मुआवजा
ये भी पढ़ें : महाराजा अग्रसेन जयंती पर बाइक रैली निकाली