Lok Sabha Election: अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला ने नारनौल विधानसभा के गांवों में की ग्रामीण जनसभाएं

0
97
नारनौल विधानसभा के गांव नांगलकाठा में ग्रामीणों को संबोधित करते डा. अजय सिंह चौटाला।
नारनौल विधानसभा के गांव नांगलकाठा में ग्रामीणों को संबोधित करते डा. अजय सिंह चौटाला।

Dr. Ajay Singh Chautala Rural Public Meetings Mahendragarh-Bhiwani

  • लोग अपने-पराए की पहचान कर विरोधियों के मुंह पर ताला जड़ें: अजय चौटाला
  • जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला ने गुरुवार को नारनौल विधानसभा के गांवों में जजपा के लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में की ग्रामीण जनसभाएं

Aaj Samaj (आज समाज), Lok Sabha Election,नीरज कौशिक, नारनौल : लोकसभा का चुनाव राष्ट्रीय चुनाव है। इसलिए लोग अपने-पराए की पहचान कर विरोधियों के मुंह पर ताला जड़ें। उक्त आह्वान जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला गुरुवार को नारनौल विधानसभा में ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान महेंद्रगढ़-भिवानी से जजपा प्रत्याशी भी उनके साथ थे। अध्यक्षता जिला प्रधान ने की। चौटाला ने गांव मोहनपुर, चिंडालिया, नांगलकाठा, खोड़मा, जैलाफा, जाखनी, महरमपुर व धरसूं आदि गांवों का दौरा किया।

दुष्यंत चौटाला ने प्रदेशवासियों के हितों में जनकल्याण एवं विकास के कार्य करवाए

डा. अजय चौटाला ने ग्रामीण जनसभाओं में पहुंचे लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आजकल लावणी का सीजन चल रहा है और किसान अपना आवश्यक कार्य छोड़कर उनका जनसमर्थन करने पहुंचे हैं, यह बड़ी खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने सदैव कमेरे वर्ग की राजनीति की और किसानों को सदैव पूरा मान-सम्मान दिया है। उन्हीं की नीतियों को जजपा आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल के गठबंधन के शासनकाल में दुष्यंत चौटाला ने प्रदेशवासियों के हितों में खूब सारे जनकल्याण एवं विकास के कार्य करवाए हैं।

यह भी पढ़ें : Message Of Voting: मानव श्रृंखला बनाकर बच्चों ने दिया मतदान करने का संदेश

यह भी पढ़ें : Yuva Sangam Hakevi : विविधता में एकता का पोषक है युवा संगम: प्रो. टंकेश्वर कुमार