Dr. Ajay Singh Chautala : बेदू राता बने जेजेपी पंचायती प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, राज्यमंत्री ने सौंपा नियुक्ति पत्र

0
278
बेदू राता को नियुक्ति पत्र सौंपते राज्यमंत्री अनूप धानक एवं पार्टी नेतागण।
बेदू राता को नियुक्ति पत्र सौंपते राज्यमंत्री अनूप धानक एवं पार्टी नेतागण।

Aaj Samaj (आज समाज),Dr. Ajay Singh Chautala, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के वफादार सिपाही एवं जननायक जनता पार्टी अटेली हलका के पूर्व अध्यक्ष बेदू राता को पार्टी ने नई जिम्मेवारी सौंपी हैं, उन्हें जजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बनाया गया है। इससे पहले बेदू राता युवा हलका प्रधान भी रह चुके हैं तथा पार्टी के पुराने समर्पित कार्यकर्ता हैं, जिस कारण पार्टी के शीर्ष नेताओं ने उन पर फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें जिला संयोजक बनाया है।

यह जानकारी देते हुए जेजेपी के जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि बेदू राता को दिल्ली के असौला फार्म हाउस पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक एवं पंचायती प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील मुंड ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा तथा उनकी पीठ थपथपाते हुए कहा कि वह और भी ज्यादा सक्रिय होकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करते रहें। उन्होंने कहा कि मिशन-2024 को मद्देनजर रखते हुए पार्टी की नीतियों को जमीन स्तर पर आम आदमी तक पहुंचाएं और पार्टी को धरातल तक मजबूती प्रदान करने के लिए सक्रिय लोगों को संगठन से जोड़ें।

इस मौके पर नवनियुक्त जिला संयोजक बेदू राता ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, विधायक नैना चौटाला, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला, राज्यमंत्री अनूप धानक एवं प्रकोष्ठ के प्रभारी राकेश जाखड़ एवं प्रदेश अध्यक्ष सुनील मुंड का आभार जताया तथा कहा कि उन पर जो विश्वास व्यक्त किया गया है, उस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें : Emerald Head Conference : नांगल चौधरी में पन्ना प्रमुख सम्मेलन

यह भी पढ़ें : Jaipur Heart and General Hospital : अरनव राव मेमोरियल जयपुर हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल की ओर से भांडोर नीची में निशुल्क जांच स्वास्थ्य शिविर आयोजित

यह भी पढ़ें : Sadhvi Prafulla Prabhashree : धर्म के बिना शासन नहीं चल सकता

Connect With Us: Twitter Facebook