इशिका ठाकुर, कुरुक्षेत्र:
- कुवि के यूआईईटी संस्थान के डॉ. अजय जांगड़ा बने लेफ्टिनेंट
- कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ ने दी बधाई
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष व एनसीसी के पूर्व कार्यवाहक अधिकारी डॉ. अजय जांगड़ा को प्री-कमीशन ट्रेनिंग कोर्स पूर्ण करने के उपरांत लेफ्टिनेंट बनाया गया है। गौरतलब है कि डॉ. अजय जांगड़ा ने ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी, कामठी नागपुर में आयोजित तीन महीने की प्री-कमीशन ट्रेनिंग कोर्स (पीआरसीएन- सीनियर डिवीज़न- 171) उत्तीर्ण किया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण मानसिक तीक्षण्ता, हथियार प्रशिक्षण, अग्नि-शमन प्रशिक्षण, युद्ध कौशल, क्षेत्र रक्षण, दिशा-ज्ञान व मानचित्र पठन व अन्य विधाओं में दक्षता हासिल करने के उपरांत डॉ. अजय जांगड़ा को एसोसिएट एनसीसी अफसर के पद पर पदोन्नत किया गया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा व कुलसचिव डॉ संजीव शर्मा ने इस उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित किया व शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ें : सीई.टी. में 5 नवम्बर को दोनों सत्रों में 29884 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा