- रिहायशी छतों से तार हटाना सरकार का सराहनीय फैसला : डॉ. अभय यादव
Aaj Samaj (आज समाज),Dr. Abhay Yadav , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला महेंद्रगढ़ के विधानसभा क्षेत्र नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह द्वारा घरों की छतों और स्कूलों के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइनों को हटाने की घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सरकार का जनहित में लिया गया महत्वपूर्ण एवं लोक कल्याणकारी फैसला है। घरों की छतों के ऊपर से गुजर रहे तारों से हजारों परिवार खतरे का जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस विषय में बिजली निगमों के चेयरमैन एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ व्यक्तिगत चर्चा उपरांत गत विधानसभा सत्र में उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान यह मामला उठाया था।
सदन में उन्होंने सरकार को विस्तार से अवगत करवाते हुए उन तारों को सरकारी खर्चे पर हटाने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि यह कानूनी रूप से सत्य है कि भारतीय टेलीग्राफ एक्ट के तहत बिजली विभाग को किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी जमीन के ऊपर से बिजली की लाइनें ले जाने का अधिकार है परंतु इसके साथ ही रिहायशी प्लॉट के मालिक का भी उस प्लाट में मकान निर्माण करने का अपना हक होता है और उनसे बिजली विभाग रिहायशी प्लॉट पर मकान बनाने का हक नहीं छीन सकता। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा में यह भी कहा था कि भारत के संविधान के अंतर्गत हर व्यक्ति को जीने का अधिकार है और जब बिजली की लाइनें घरों के ऊपर से जा रही होती है तो घर में रहने वाले व्यक्ति के जीवन को लगातार खतरा बना रहता है। इस अनुरोध के साथ सरकार को उन्होंने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने का अनुरोध किया था।
उन्होंने जनहित में लिए गए निर्णय के लिए हरियाणा सरकार, मुख्यमंत्री और बिजली मंत्री और विभाग के अधिकारियों का हार्दिक धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि इस फैसले से हजारों घरों का जीवन सुरक्षित होगा और इस तरह के लोक कल्याणकारी फैसले होते रहने चाहिए । हर कल्याणकारी सरकार का अंतिम लक्ष्य लोक कल्याण ही होता है। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि शीघ्र ही इस पर कार्रवाई करते हुए अगले कुछ महीनों में यह कार्य प्रारंभ हो जाएगा।