Dowry Shagun: देश में उच्च पदों पर नौकरी करने वाले लोगों की शादी को लेकर अक्सर धारणा रहती है कि इन्होंने भारी दहेज लिया होगा। मगर राजस्थान की एक अनोखी शादी ने इस सोच को बदल दिया है। दौसा में लालसोट के सुरतपुरा में IPS राजकुमार मीणा ने भरतपुर में IAS भारती मीणा से महज 1 रुपए में शादी की।

देहज के इंकार से हर कोई हैरान

शादी की रस्मों के बीच IPS के दहेज लेने से इनकार करने पर सब हैरान रह गए। IPS ने सिर्फ 1 रुपए शगुन और एक नारियल लिया।

दरसअल रेलवे स्टेशन अधीक्षक रामकेश मीणा के बेटे आईपीएस राजकुमार मीणा की शादी भरतपुर जिले के सहायक अभियंता प्रकाश मीणा की बेटी आईएएस भारती मीणा से तय हुई थी। शादी गांव में करने का निर्णय लिया गया। जिसे दोनों पक्षों ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।

दुल्हन पक्ष ने जताई खुशी

जब फेरों से पहले दुल्हन पक्ष ने परंपरा के अनुसार दहेज देने की तैयारी की, तो दूल्हे और उनके पिता ने साफ मना कर दिया। उनके इस कदम से हर कोई हैरान रह गया।

काफी बातचीत के बाद, सिर्फ 1 रुपया और नारियल को शगुन के रूप में स्वीकार किया गया और शादी की रस्में पूरी की गईं। इस फैसले से दुल्हन पक्ष ने खुशी जताई और दूल्हे के परिवार के प्रति सम्मान और बढ़ गया।

पुरे राज्य में बटोरी सुर्खिया

राजस्थान में शादियों में लाखों-करोड़ों रुपये दहेज देने की प्रथा रही है। कई परिवार भव्य डेस्टिनेशन वेडिंग्स पर भारी खर्च करते हैं। लेकिन मीणा समाज ने इस शादी के जरिए समाज को सादगी और दहेज मुक्त विवाह का नया संदेश दिया है। यह शादी अब पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गई है और समाज के लिए प्रेरणा बन रही है।

यह भी पढ़ें: झरने पर मौत से खेलती लड़की, दिल दहला देने वाला स्टंट