Dowry Harassment Case थाना सिटी नवांशहर में मोहाली के परमजीत सिंह पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज 

0
745
Dowry Harassment Case
जगदीश कलसोतरा, नवांशहर:
Dowry Harassment Case : थाना सिटी नवांशहर में मोहाली के परमजीत सिंह पर अपनी पत्नी को दहेज के लिए उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया गया है। थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने जानकारी दी है के गांव दुर्गापुर की रहने वाली मनप्रीत कौर ने शिकायत दी थी कि उसका पति परमजीत सिंह जोकि मोहाली में रहता है, उसे दहेज के लिए उत्पीडि़त करता है।

Dowry Harassment Case

इस मामले में को लेकर उनका कई बार लड़ाई झगड़ा हुआ तथा पर प्रभारी तथा पंचायत के लोगों ने उसके पति को कई बार समझाया मगर मामला जस का तस रहा। तंग आकर मनप्रीत  कौर ने पुलिस में शिकायत दी जिस पर कार्रवाई की की गई तथा पड़ताल में पुलिस ने परमजीत के परिवारिक सदस्य जिसमें उसकी मां कुलबीर कौर, बहन मनजीत कोर, भाई सर्बजीत सिंह पिता साधु सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।

Connect With Us:-  Twitter Facebook