Dowry Harassment : महिला ने दहेज़ प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी देने के लगाए आरोप, मामला दर्ज

0
100
Dowry Harassment

Aaj Samaj (आज समाज),Dowry Harassment, पानीपत : मडलौडा थाना के अंतर्गत एक गांव की पीड़िता ने ससुराल पक्ष पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। मडलौडा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गांव उरलाना खुर्द की मंजू पुत्री रमेश कुमार ने पुलिस थाना मडलौड़ा को दी शिकायत में बताया कि मेरी शादी मेरे पिता ने रणबीर सिंह पुत्र महा सिंह वासी बाल रागडान जिला करनाल के साथ की थी, जिसके दो बच्चे भी हैं। मेरे पति व मेरी सास मुझे अक्सर दहेज को लेकर मारपीट करते और गंदी गालियां देते हैं। कई बार तो उन्होंने मुझे मोटरसाइकिल लाने के लिए दबाव डाला और मारपीट की और मेरी लड़की को जान से करने का भी प्रयास किया, जिसको लेकर मैं डर के मारे लगभग तीन वर्ष से अपने पिता के घर रह रही हूं। मारपीट के दौरान मेरे माता-पिता भी मामले को शांत करने के लिए बाल रागडान गए, तो उक्त लोगों ने मेरे माता-पिता के साथ भी मारपीट की। उक्त लोगों से मुझे खतरा है। उक्त लोगों के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई करें और मुझे न्याय दिलवाएं। पुलिस थाना मडलौडा ने दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Connect With Us: Twitter Facebook