अन्य प्लेटफॉर्म से ऐप डाउनलोड करने पर मालवेयर अटैक का शिकार हो सकता है आपका स्मार्टफोन
Google Warning (आज समाज) नई दिल्ली: गूगल ने एंड्रॉइड यूजर्स को केवल गूगल प्ले स्टोर से ही ऐप्स को डाउनलोड करने की अपील की है। गूगल का कहना है कि अगर एंड्रॉइड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर के अलावा किसी और प्लेटफॉर्म से ऐप डाउनलोड करता है तो उसका स्मार्टफोन मालवेयर अटैक का शिकार हो सकता है। इससे न केवल डेटा चोरी हो सकता है, बल्कि आपको आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।
2023 में करीब 23 लाख संदिग्ध ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर पर आने से रोका
गूगल के एंड्रॉयड डेवलपर्स ब्लॉग में बताया गया है कि प्ले स्टोर के बाहर से डाउनलोड किए गए ऐप्स में मालवेयर होने की संभावना 50 गुना ज्यादा होती है। यही कारण है कि कंपनी ने 2023 में करीब 23 लाख संदिग्ध ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर पर आने से रोक दिया। हालांकि, गूगल की सख्त सिक्योरिटी के बावजूद कई बार खतरनाक ऐप्स प्ले स्टोर पर भी पहुंच जाती हैं। लेकिन जैसे ही इनकी जानकारी मिलती है, उन्हें तुरंत हटा दिया जाता है।
300 से अधिक ऐप्स किए बैन
हाल ही में गूगल ने 300 से अधिक ऐसी ऐप्स को बैन किया, जो एंड्रॉइड 13 के सिक्योरिटी फीचर्स को बायपास कर रही थीं। इन ऐप्स को अब तक 6 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका था। ये ऐप्स यूजर्स से निजी जानकारी चुराने के लिए फर्जी एड दिखाती थीं और फिशिंग अटैक के जरिए क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स चुराने की कोशिश कर रही थीं।
यह सावधानियां बरतें
- केवल गूगल प्ले स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें।
- ऐप डाउनलोड करने से पहले रिव्यू और रेटिंग जरूर चेक करें।
- अपने फोन में हमेशा सिक्योरिटी अपडेट इंस्टॉल करें।
- किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें।
ये भी पढ़ें : AI: चेहरा चुरा सकता है एआई