नई दिल्ली। एक तरफ जब निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया और अब तक का सबसे लंबा भाषण दो घंटे चालीस मिनट देते हुए उन्होंने तमाम घोषणाएं की वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार ने बजट 2020 से प्रति हताशा दिखाई। सेंसेक्स 700 अंक तक गिर गया है। उस दौरान सेंसेक्स 704 अंक की गिरावट के साथ 40,018 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 243 अंक लुढ़ककर 11,792.10 पर कारोबार कर रहा है। अभी सेंसेक्स 111 अंकों की गिरावट के साथ 40,612.02 और निफ्टी 112.55 पर कारोबार कर रहा है। बीएसई का सेंसेक्स पिछले दिवस की तुलना में करीब 30 अंक की मजबूती के साथ 40,753.18 अंक पर खुला। हालांकि, बजट भाषण शुरू होती ही यह करीब 280 अंक गिरकर 40,444.48 अंक पर आ गया। बाद में इसने सुधार दर्ज की और गिरावट से उबरते हुए 44.31 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 40,767.80 अंक पर चल रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी शुरूआती गिरावट से उबरकर 12.25 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,974.35 अंक पर चल रहा था।