Double Rail Line Project in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़-ओडिशा के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, मोदी सरकार ने डबल रेल लाइन को दी मंजूरी, जानें कब बनकर होगा तैयार

0
292
Double Rail Line Project in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़-ओडिशा के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, मोदी सरकार ने डबल रेल लाइन को दी मंजूरी, जानें कब बनकर होगा तैयार
Double Rail Line Project in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़-ओडिशा के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, मोदी सरकार ने डबल रेल लाइन को दी मंजूरी, जानें कब बनकर होगा तैयार

Double Rail Line Project in Chhattisgarh, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को रेलवे की तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी है। ओडिशा, झारखंड, बंगाल एवं छत्तीसगढ़ के सात जिलों से होकर गुजरने वाली इन परियोजनाओं की लागत 6,456 करोड़ रुपये है। इन्हें वर्ष 2028-29 तक पूरा किया जाएगा।

कैबिनेट की बैठक के बाद अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इससे रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में 300 किलोमीटर का इजाफा होगा। साथ ही 14 नए स्टेशन बनाए जाएंगे, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। रेल यात्रा सहज होगी एवं माल ढुलाई की लागत में भी कमी आएगी।

झारखंड को बड़ी सौगात

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने जमशेदपुर-पुरुलिया-आसनसोल रेल रूट की मल्टी-ट्रैकिंग को मंजूरी दे दी है। यह झारखंड के लिए बड़ी सौगात है। 121 किमी लंबी रेल लाइन पर 2179 करोड़ रुपये की लागत आएगी। दो अन्य लाइन में बरगड से नवापाड़ा तक 138 किमी नई रेल लाइन है। इसपर 2926 करोड़ खर्च होंगे। तीसरी लाइन सरडेगा से भालूमुदा तक 37 किमी लंबी है। इसे 1360 करोड़ की लागत से डबल किया जाएगा।