नाना और मौसी की हत्या कर दोहता फरार Double Murder in Karnal

0
353

Double Murder in Karnal

आज समाज डिजिटल, करनाल:
Double Murder in Karnal : कर्णनगरी में एक दिल को दहला देने वाला वाकया सामने आया है। यहां के गांव इच्छनपुर में युवक ने अपने ही नाना और मौसी की गोलियों से भून दिया। इससे उन दोनों की मौत हो गई। मृतक नाना का नाम जोगिंदर सिंह और मौसी का नाम परबजोत कौर है। आरोपी युवक बचपन से ही अपने नाना के पास रहता था। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि जमीनी विवाद के चलते युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। आरोपी युवक मौके से फरार है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Double Murder in Karnal
Double Murder in Karnal

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने जब मौके पर आकर देखा एक तरफ जोगिंदर सिंह पड़े थे तो दूसरी तरफ प्रभजोत कौर पड़ी हुई थी। एक गुड़िया को और उसकी मौसी को करनाल लेकर गए हैं। दोनों को छर्रे लगे हुए हैं। फतेह सिंह बचपन से ही अपने नाना के पास रहता था। हमें झगड़े के कारणों का नहीं पता।

एक रिश्तेदार ने बताया कि फतेह सिंह बचपन से यही रहता था। नाना ने उसका पालन पोषण किया, पढ़ाया। सोमवार रात करीब 12 बजे आया और उसने जमीन के लालच में अपने नाना को गोली मार दी। जबकि ऐसा सुनने में आ रहा है कि उसके नाना ने  कुछ जमीन उसके नाम ही करवा दी थी, पर फते सिंह पूरी चाहता था जिसको लेकर विवाद इतना बढ़ गया। उसने बंदूक की गोलियों से अपने नाना और मौसी को छलनी कर दिया।

Double Murder in Karnal

Read Also : कांग्रेसी विधायक बोले- आम आदमी पार्टी लालच देकर कर रही संपर्क Anirudh Singh Targeted AAP