Double Blind Murder: दवा कम्पनी के कर्मी का बोरी में मिला शव

0
1468
Double Blind Murder

30 जनवरी को कोरोना वैक्सीन लगवाने पिंजौर गया था अभिनव , लौट कर नहीं आया 

रमेश पहाड़िया, सोलन:

Double Blind Murder: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में दो दिन पहले शिमला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर परवाणू से आगे दो युवतियों के शव मिलने का मामला अभी सुलझा नहीं है कि ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। यहां पर हाईवे किनारे अब युवक की बोरी में लाश मिली है।

Read Also: Show Cause Notice: कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र चौहान के खिलाफ कारण बताओं नोटिस असंवैधानिक : शमशेर ठाकुर

बोरी से बाहर निकला हुआ था अंगूठा Double Blind Murder

पिंजौर की रथपुर कॉलोनी के सामने सड़क किनारे नाले में बंद बोरी में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस को गुरुवार देर शाम को लाश बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार मौके से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर बोरी पर पड़ी और जब वह बोरी के नजदीक गया तो उसमें से पैर का अंगूठा बाहर निकला हुआ था। उस शख्स ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।

Read Also: Disobeying Order Of The Supreme Court: रिजर्व फॉरेस्ट एरिया से सड़क निकालना सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवेहलना

अभिनव चंदेल के तौर पर हुई शव की शिनाख्त Double Blind Murder

Double Blind Murder

इसके बाद थाना पिंजौर पुलिस की टीम और कालका एसीपी मुकेश जाखड़ सहित घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाने के लिए आस के लोगों मौके पर बुलाया तो एक व्यक्ति ने बताया कि उसके दोस्त का साला कुछ दिन से लापता है। व्यक्ति ने हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी में दोस्त को मौके पर बुलाया। बाद में परिजनों ने शव की शिनाख्त 32 वर्षीय अभिनव चंदेल के तौर पर की है। अभिनव चंदेल हिमाचल के बिलासपुर की तहसील घुमारवीं के गांव बलोह के रहने वाला था।

Read Also: 25 Bikes Burnt: बजाज के शोरूम में लगी भीषण आग, 25 मोटरसाइकिल जल कर राख

कोविड पॉजिटिव था अभिनव Double Blind Murder

युवक के पिता अशोक चंदेल एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में डिप्टी डायरेक्टर हैं। उनके दो बेटे हैं, जिनमें अभिनव बड़ा बेटा था। अभिनव बद्दी में फार्मा कंपनी में नौकरी करता था और वह 30 जनवरी से लापता था। उन्होंने अभिनव के गुम होने की शिकायत बद्दी थाने में दर्ज करवाई थी। सूत्रों से पता चला है कि अभिनव कोविड पॉजिटिव था। अभिनव की अंतिम बार 30 जनवरी को छोटे भाई से फोन पर बात हुई थी। उसने छोटे भाई को बताया था कि वह एक बार फिर कोरोना टेस्ट करवाने पिंजौर या कालका हॉस्पिटल जा रहा है।

Read Also: Fraud Case Registered Against Candidate: बसपा टिकट पर नामांकन पत्र भरने वाले दूसरे उम्मीदवार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

गत दिनों भी बोरियों में मिला था 2 युवतियों का शव Double Blind Murder

वहीं मृतक की बॉडी नीली पड़ी हुई थी और उसका मुंह कंबल से लपेटा हुआ था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गौर हो कि सोलन जिले में बीते बुधवार को कालका -शिमला हाईवे पर परवाणू में दो युवतियों की लाशें बोरियों में मिली थी। युवतियों की पहचान नहीं हो पाई है। शवों का शिमला के आईजीएमसी में पोस्टमार्टम करवाया गया है। पुलिस के लिए यह डबल ब्लाइंड मर्डर है , फिलहाल शवों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

Also Read : Union Budget 2022 केंद्रीय बजट से जुड़े रोचक तथ्य

Read More : Cyber Fraud Case in Sampla सरकारी स्कूल का मास्टर बता फर्नीचर विक्रेता से साइबर ठगों ने ठगे 92 हजार

Also Read : Union Budget 2022 केंद्रीय बजट से जुड़े रोचक तथ्य

Connect With Us : Twitter Facebook