Dosa Chole Famouse In Faridabad, फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद जिले के NIT 2 में साल 1961 में सुरेंद्र ने डोसा छोले की दुकान शुरू की थी. आज यह काफी मशहूर हो चुकी है. दिन भर यहां लोगों की खासी भीड़ लगी रहती है. सुबह 9:30 से रात 9:30 बजे तक यह दुकान खोली जाती है. इस दौरान यहां रोजाना 1,000 प्लेट से भी ज्यादा बिक जाती हैं.
दुकान मालिक संजीर बताते हैं कि उनके पापा जब पाकिस्तान से आए थे तब उन्होंने इस दुकान को शुरू किया था. उसके बाद उनके पिता ने दुकान को संभाला. उनके बाद अब वह दुकान को संभाल रहे हैं. उनके पास जो आइटम मौजूद हैं, वह कहीं नहीं मिलती. उनके दादा के समय से तेल वाले छोले बनाकर बेचे जाते हैं. इसके लिए 12 तरह के मसालों का प्रयोग किया जाता है.
दुकान मालिक ने बताया कि डोसा छोले बनाने के लिए ब्रेड के दो पीस में आलू भरा जाता है और सरसों के तेल में फ्राई कर दिया जाता है. इसके बाद, एक डोने में उसे डालकर छोले डाल देते हैं. इसके ऊपर प्याज और हरी चटनी डालकर ग्राहकों को सर्व करते हैं. अगर आपको भी इनका स्वाद चखना है, तो आप इसे ऑनलाइन जोमैटो या स्विग्गी की सहायता से मंगवा सकते हैं.
दुकान मालिक ने बताया कि यहां नोएडा, गुड़गांव तक के लोग डोसा छोले का स्वाद चखने के लिए आते हैं. जब दुकान खोली गई थी, तो उस समय मात्र 10 पैसे में डोसा छोले दिए जाते थे. अब इनकी कीमत ₹35 हो चुकी है. साल 1961 से यहां लगातार डोसा छोले खाते आ रहे शरद भाटी दुकान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वह कहते हैं कि 62 साल बाद भी इनका स्वाद अभी तक नहीं बदला है.
Chandigarh News: चंडीगढ़। भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग की डीबीटी-बिल्डर स्कीम के तहत रिसर्च लेबोरेटरी…
Chandigarh News: मोहाली ज्योति सिंगला:-मोहाली के साथ लगते गांव भागो माजरा के नवनियुक्त सरपंच गुरजंट…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने भगेशवरी, जय श्री, मालपोश…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग द्वारा…
(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द निपटारा करें और…
24 जनवरी को नई अनाज मंडी में होगा अंतिम पूर्वाभ्यास (Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। दादरी…