Dowry Case In Gurugram दहेज में नहीं दी क्रेटा, तो लग्न से एक दिन पहले तोड़ी शादी

0
861
Dowry Case In Gurugram

Dowry Case In Gurugram दहेज में नहीं दी क्रेटा, तो लग्न से एक दिन पहले तोड़ी शादी

आज समाज डिजिटल, गुरुग्राम

Dowry Case In Gurugram : हरियणा के गुरुग्राम जिले के सोहना में एक मामला सामने आया जिसमे दहेज़ न मिलने पर एक दिन पहले शादी करने से इंकार कर दिया ।Dowry Case In Gurugram पीड़ित का आरोप है की रूपए का रिश्ता कहकर दुहले की और से देहज की डिमांड बढ़ा रहे। व्ही लगन के दिन क्रेटा गाड़ी की मांग न पूरी होने पर रिश्ता तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक सोहना के गहलोत विहार की गरिमा जांगड़ा की शादी बीते साल दिल्ली के उत्तम नगर निवासी रोबिन के साथ तय हुई ।

Dorry Case In Gurugram

शादी के लिए मात्र 1 रुपये लेने की बात हुई। जुलाई में धूमधाम से रिंग सेरेमनी भी हुई।लेकिन लड़का पक्ष के लोगों ने बाद में दहेज की डिमांड जेवरात से लेकर नगदी तक बात पहुंच गई। (Dowry Case In Gurugram) 18 फरवरी के लिए शादी तय थी और 16 फरवरी को जब लड़की हाथों में लगाकर कर हल्दी की रस्म की गयी। तो उसी दौरान लड़के वाले ने क्रेटा गाड़ी की डिमांड रखी,  तो लड़की वाले ने पूरी भी कर दी लेकिन बडा मॉडल न होने से लड़के वाले ने रिश्ता तोड़ दिया।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

इस मामले में पीड़िता ने सोहना थाने में एक शिकायत दर्ज की पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया। लड़की पक्ष के लोगों ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद लगातार लड़के पक्ष के लोग उन्हें धमकी दे रहे हैं ।वह वीडियो डालकर उन्हें फसाने की बात कर रहे हैं । (Dowry Case In Gurugram)सोहना थाने में मामला दर्ज होने के बाद लड़के पक्ष ने अपना एक वीडियो डालकर लड़की पक्ष को फसाने की बात भी कही है।

Also Read : India-UAE Trade Deal भारत और यूएई के बीच मुक्त व्यापार समझौता, इन सेक्टर्स के निर्यात में आएगी तेजी

Connect With Us : TwitterFacebook