- आपदा प्रबंधन की दृष्टि से भी निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका
आज समाज डिजिटल, चंबा (Doppler Weather Radar in Chamba) : जिला चंबा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जोत में स्थापित एक्स बैंड डॉपलर मौसम रडार जिला के साथ-साथ लाहौल स्पीति कांगड़ा हमीरपुर, कुल्लू, ऊना व जम्मू-कश्मीर के कुछ क्षेत्रों में मौसम के सटीक पूर्वानुमान उपलब्ध करवा रहा है।
गौरबतलव है कि यह राडार 100 किमी की रेडियल दूरी में प्रतिकूल मौसम की अग्रिम चेतावनी उपलब्ध करवाने के साथ यह अगले 3 घंटों के दौरान वर्षा का पूर्वानुमान लगाकर इसकी गति और प्रकार का शत प्रतिशत आकलन करने में सक्षम है। भारी बर्फबारी, वर्षा, बादल फटने, आंधी, ओलावृष्टि आदि के बारे में अग्रिम चेतावनी उपलब्ध करवाने के साथ यह मौसम रडार आपदा प्रबंधन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।
चंबा जिला प्रशासन ने विशेष प्राथमिकता रखते हुए भूमि का चयन करके वन अनुमति, सड़क निर्माण, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, मूलभूत आधार सरंचना इत्यादि व्यवस्थाओं को तय सीमा के भीतर पूर्ण किया। भारतीय मौसम विभाग द्वारा एक्स बैंड डॉपलर मौसम रडार को जोत में कमीशन किया गया है।
इस बारे में उपायुक्त दूनी चंद राणा ने कहा कि ये डॉपलर मौसम रडार दिल्ली व हैदराबाद सहित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के विभिन्न केंद्रों से जुड़ा है। इसको रिमोट कंट्रोल से भी नियंत्रित किया जा सकता है। ये मौसम की चरम सीमा की जानकारी देने में महत्वपूर्ण सिद्ध हो रहा है।
ये भी पढ़ें : जन मंच बंद करने पर हिमाचल विधानसभा में हंगामा
ये भी पढ़ें : Punjab Update News: पंजाब में कई जगह 23 मार्च तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं, कुछ शहरों में थोड़ी देर में चालू होंगी सर्विसेज
Connect With Us : Twitter, Facebook