10800mAh की बैटरी और 108MP का कैमरा, Doogee S100 स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और अन्य फीचर्स

0
566
Doogee S100 Smartphone Features

आज समाज डिजिटल, Doogee S100 Smartphone Features : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Doogee ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करके तहलका मचा दिया है।  दमदार बैटरी क्षमता के साथ लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन से बाकी कंपनियों के होश उड़ गए हैं।

Doogee कंपनी द्वारा लांच किए गए इस रग्ड स्मार्टफोन का नाम Doogee S100 है जिसमें 10800mAh की बड़ी बैटरी और 108 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफकेंशंस के बारे में विस्तार से-

Doogee S100 स्पेसिफिकेशंस

Doogee S100 में आपको 6.58 इंच की फ्लूइड डिस्प्ले दी मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 500nits और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है, जिससे स्क्रैच का खतरा नहीं रहता है। इसमें S100 में ऑक्टा कोर MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 108 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 20 मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा और 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। S100 में 66W अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 10800mAh की बैटरी दी गई है जो कि 4 दिनों तक चल सकती है।

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है। अन्य फीचर्स में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 4 नेविगेशनल सैटेलाइट सपोर्ट, ड्यूल नेनो सिम कार्ड सपोर्ट, टीएफ कार्ड स्लॉट और एनएफसी दिया गया है। Doogee S100 रग्ड फोन IP68 / IP69K और MIL-STD-810H सर्टिफाइड है, जो इसे पानी, धूल और शॉकप्रूफ बनाता है। फोन का इस्तेमाल अत्यधिक तापमान और मौसम में किया जा सकता है।

यह आउटडोर कैंपिंग और एडवेंचर के लिए बेस्ट है। स्टोरेज के लिए इसमें 12GB RAM दी गई है, जिसे 20GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Doogee S100 Price

कीमत की बात की जाए तो वर्ल्ड प्रीमियर डील के तौर पर Doogee स्मार्टफोन पर भारी छूट प्रदान कर रहा है। Doogee S100 की कीमत आम तौर पर $250 (लगभग 20,660 रुपये) है, लेकिन यह सिर्फ अलीएक्सप्रेस पर $176.99 (लगभग 14,626 रुपये) में उपलब्ध होगा। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि कीमत कूपन और क्षेत्रीय टैक्स के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।

ये भी पढ़ें : iPhone 15 Pro Max के डिस्प्ले के चारों ओर मिलेंगे पतले बेजल्स, सामने आई ये जानकारियां

ये भी पढ़ें : Realme 10T 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकशेंस और फीचर्स के बारे में

ये भी पढ़ें : Vivo Y78+ जल्द होगा चीन के बाजार में लाॅन्च, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

ये भी पढ़ें : Apple जल्द लॉन्च करेगी OLED स्क्रीन वाला MacBook Air, जानिए क्या कुछ खास मिलेगा

Connect With Us: Twitter Facebook