Aaj Samaj (आज समाज), Don’t Play Stereo In Auto And Three Wheeler,पानीपत : डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने शहर की सभी ई–रिक्शा, ऑटो थ्री व्हीलर यूनियनों के प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे इसमें चलने वाले स्टीरिओ से उत्पन्न ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस बारे में कई बार शिकायतें मिल चुकी है और पिछले दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह की बैठक में भी इस पर कई सदस्यों द्वारा मामला इंगित किया गया था। यह एक आमजन से जुड़ा मामला है इसलिए इस पर ध्यान देना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है अन्यथा इसमें सख्ती दिखाई जाएगी।
  • स्टीरियो या सीडी प्लेयर चलाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले चालकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही : डीसी

नाबालिग चालकों के चालान कर उनके ई-रिक्शा और ऑटो जब्त किए जाएं

शहर में सभी ई रिक्शा और ऑटो चलाने वाले नाबालिग चालकों के चालान कर उनके ई-रिक्शा और ऑटो जब्त किए जाएं। यही नहीं जिन ऑटो और रिक्शा पर साउंड सिस्टम लगा हुआ है उन सभी को भी उतरवाना सुनिश्चित किया जाएगा। उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि शहर में चलने वाले विभिन्न ऑटो और ई रिक्शा में साउंड सिस्टम लगा हुआ है। जो तेज तेज आवाज में बजाते हैं। इससे ध्वनि प्रदूषण तो होता ही है दूसरे वाहन चालकों का भी ध्यान बटता है और दुर्घटना भी घटित होती है। यह लोग कई बार कहने पर भी नहीं मानते हैं। डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने भी आमजन से अपील की कि वे जब भी ऑटो रिक्शा में सवारी करें तो चालक को साउंड सिस्टम चलाने के लिए मना करें यदि फिर भी वह नहीं मानता है तो इसकी शिकायत ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से करें और जिला प्रशासन के भी संज्ञान में लाएं।